विजय थलापति स्टारर फिल्म ‘लियो’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्श कर रही है। लोकेश कनगराज के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही कॉलीवुड की सबसे बम्पर कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बना डाला है।

फिल्म ‘लियो’ 19 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और दो दिनों में ही फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। इस फिल्म ने शाहरुख खान की सबसे ज्यादा धाकड़ फिल्म ‘जवान’ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब फिल्म के तीसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। वहीं शुक्रवार को रिलीज फिल्म टाइगर श्रॉफ की ‘गणपत’ पहले ही दिन पूरी तरह पस्त दिख रही है।आइए जानते हैं लियो और गणपत का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।

‘लियो’ ने की कितनी कमाई

तमिल, तेलुगू, हिंदी और कन्‍नड़ में रिलीज इस फिल्म की पहले दिन की एडवांस बुकिंग में ही 46.36 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली थी। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने पहले दिन 64.8 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने करीब आधी यानी 36.00 करोड़ के आसपास की है। हालांकि, फिल्म ने सबसे अधिक तमिल और तेलुगू में कमाई की है।

जिसके बाद विजय थलापति की फिल्म 100 करोड़ के क्लब का हिस्सा बन गई थी। अब फिल्म के तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है और रिपोर्ट के मुताबिक ‘लियो’ ने तीसरे दिन 40 करोड़ कमाए हैं। इसी के साथ अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 140.05 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म 212.7 करोड़ का कलेक्शन क्रॉस कर चुकी है।

जानिए टाइगर श्रॉफ की ‘गणपत’ का हाल

जहां साउथ की फिल्म ‘लियो’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है। तो वहीं बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की ‘गणपत’ ने जहां पहले दिन 2.5 करोड़ रुपए कमाए थे तो वहीं दूसरे दिन भी कुछ खास कमाई नहीं कर सकी और 2.25 करोड़ के कलेक्शन किया है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो गणपत केवल 5 करोड़ तक की ही वर्ल्डवाइड कमाई कर पाई है। बता दें इस फिल्म का बजट 100 से 150 करोड़ तक बताया जा रहा है।

‘यारियां 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

वहीं अगर दिव्या कुमार खोसला, यश दासगुप्ता अनस्वरा राजन मल्टीस्टारर फिल्म यारियां 2 से मेकर्स को उम्मीद थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और फिल्म की कमाई पहले दिन ही लाखों में सिमटकर रह गई। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘यारियां 2’ ने रिलीज के दूसरे दिन भी करीब 60 लाख की कमाई की है। बता दें कि यारियां 2 साल 2014 में आई फिल्म ‘यारियां’ का सीक्वल है