Leo First Day Box Office Collection: साउथ एक्टर थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की फिल्म ‘लियो’ (Leo) को 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। रिलीज के बाद ही फिल्म को दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिला। लोगों ने एक्स (ट्विटर) पर फिल्म को पॉजिटिव रिस्पांस दिया है। इसे ढेर सारा प्यार मिला है। इसी के साथ ही फिल्म ने पहले दिन बंपर कमाई की है। ये ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है और इसने वर्ल्डवाइड भी धमाकेदार कलेक्शन किया है। विजय की फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। शुरुआती आंकड़ों में बताया जा रहा है कि फिल्म ने पहले दिन की कमाई के मामले में शाहरुख खान की ‘जवान’ और रजनीकांत की ‘जेलर’ तक को पीछे छोड़ दिया है।
थलापति विजय की ‘लियो’ को हिंदी समेत पांच भाषाओं में रिलीज किया गया है। फिल्म को हिंदी से लेकर साउथ में तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में शानदार रिस्पांस मिल रहा है। एक्टर विजय का दबदबा साउथ में काफी है। इसकी वजह से माना जा रहा है कि उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर शुरुआती आंकड़ों में कहा जा रहा है कि फिल्म फर्स्ट डे इंडिया में 63 करोड़ का कलेक्शन किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की कमाई का ये आंकड़ा पहले दिन सभी भाषाओं का है।
‘जवान’ और ‘जेलर’ को भी दी मात!
इसके साथ ही अगर ‘लियो’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो बताया जा रहा है कि फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। शुरुआती आंकड़ों में बताया जा रहा है कि इसने 145 करोड़ का बिजनेस किया है। ऐसे में अगर फिल्म के कलेक्शन के आंकड़े में बदलाव नहीं होता है तो इसने शाहरुख खान की ‘जवान’ तक को पीछे छोड़ दिया है। ‘जवान’ ने पहले दिन 129 करोड़ का बिजनेस किया था। इतना ही नहीं रजनीकांत की ‘जेलर’ को भी थलापति विजय ने पीछे छोड़ दिया है। ‘जेलर’ की इंडिया में पहले दिन की कमाई करीब 44 करोड़ रही थी वहीं, ‘लियो’ की 63 करोड़ है।
बहरहाल, अगर ‘लियो’ की स्टारकास्ट की बात की जाए तो इमें थलापति विजय के अलावा तृषा कृष्णन और संजय दत्त भी भूमिका में हैं। संजय दत्त ने फिल्म में विलेन की दमदार भूमिका अदा की है। उन्होंने अपने अभिनय से इंडस्ट्री में अलग ही छाप छोड़ी है।