फिल्ममेकर लेना मणिकेमलाई मां काली पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री के पोस्टर को लेकर विवादों में आ गई हैं। उनके खिलाफ कई जगह पर केस दर्ज कर लिया गया है। इतना ही नहीं, लीना मणिमेकलाई के इस फिल्म पर भी रोक लगा दी गई है। अब लीना ने एक और विवादित ट्वीट किया है, जिस पर बवाल खड़ा हो गया है।
लीना मणिमेकलाई ने लिखा कि “मेरी काली क्वीर (एलजीबीटी के जितने भी प्रकार हैं। जो खुद को आदमी, औरत, ट्रांसजेंडर, गे, लेस्बियन या बाइसेक्शुअल… कुछ भी नहीं मानते) है,वो स्वतंत्र आत्मा हैं, वो पितृसत्ता पर थूकती हैं, वो हिंदुत्व को ध्वस्त और पूंजीवाद को नष्ट करती हैं। वो अपने हजारों हाथों से सभी को गले लगाती हैं।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं: मुकेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘हिंदुस्तान से बाहर बैठकर कुछ भी बोल लो। हम किसी को मारने के लिए इनाम नहीं रखेंगे। जो कुछ नहीं कर पाते, वही ऐसी बातें बोलते हैं।’ हिमांशु नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मां काली को हिंदुत्व को खत्म करने के लिए कभी नहीं कहा जाता है, वास्तव में वह राक्षसों को खत्म करने के लिए हथियार रखती हैं। दुनिया के कुछ प्रसिद्ध गैर सरकारी संगठनों से एजेंडा नहीं चलाने का अनुरोध है, जिनका मुख्य उद्देश्य “दान के नाम पर धन” है।’
राजेश गोयल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पावर, धन के घमंड में इंसान भूल जाता हैं कि उसने ईश्वर का अपमान कर दिया है। उसे ज्ञान ही नहीं होता कि उसने कितना बड़ा पाप किया हैं। इसका दंड उसे कई जन्मों तक भुगतना पड़ेगा।’ शिव प्रसाद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘हिंदू सहिष्णु है, आप उनके धर्म के बारे में कुछ भी कह सकते हैं। लेकिन दूसरे धर्म के लिए ऐसा मत करो वरना मुसीबत में पड़ जाओगे।’
बता दें कि लीना मणिमेकलाई ने एक डॉक्यूमेंट्री का पोस्टर शेयर किया था जिसमें मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया था। इतना ही नहीं., उनके हाथ में LGBT समुदाय का झंडा भी दिखाया गया था। इस पर विवाद हुआ और इस फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी गई। हालांकि इसके बाद भी लीना ने शंकर-पार्वती बने दो कलाकारों की सिगरेट पीते हुए तस्वीर पोस्ट की थी और अब ये विवादित ट्वीट किया है जिसपर लोग भड़क गये हैं।