पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के कुछ दिन बाद ही बॉलीवुड स्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी। इस मामले में खुलासा हो गया है। मूसेवाला के हत्यारे लॉरेंस बिश्नोई ने खुद कबूला है कि सलमान को धमकी देने वाला भी वही था। उसका कहना है कि वह सलमान खान का अहंकार तोड़ना चाहता था।

सलमान खान से माफी मंगवाना चाहता है लॉरेंस बिश्नोई
एबीपी की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉरेंस का कहना है कि काले हिरण की हत्या मामले में सलमान खान उनके समाज से माफी मांगें। वरना वह इसका ठोस जवाब देंगे। उसने कहा कि सलमान खान ने इस मामले में अब तक उसके समाज से माफी नहीं मांगी है, जिसके चलते बचपन से ही उसके मन में सलमान को लेकर गुस्सा है। उसका कहना है कि वो सलमान खान का अहंकार तोड़ देगा। बिश्नोई ने कहा,”उन्हें हमारे देवता के मंदिर में आकर माफी मांगनी होगी। उन्होंने हमारे समाज के लोगों को पैसे भी ऑफर किए थे। हम सलमान खान को शोहरत के लिए नहीं बल्कि मकसद के लिए मारेंगे।”

बिश्नोई ने आगे कहा,”मैंने ही दी थी सलमान खान को मारने की धमकी, उन्होंने मेरे समाज को नीचा दिखाया है। हमारे इलाके में आकर जीव हत्या की है। हम चाहते थे कि वो माफी मांगें। नहीं तो फिर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें।”

आपको बता दें कि सिद्दू मूसेवाला की हत्या के कुछ दिनों बाद सलमान खान के पिता सलीम खान को वॉक करते समय बेंच पर एक चिट्ठी मिली थी। जिसमें एक्टर को जान से मारने की धमकी दी गई थी। महीनों बाद लॉरेंस बिश्नोई ने इस बात को कबूल किया है कि एक्टर को धमकाने वाला कोई और नहीं बल्कि वो ही था।

उस वक्त से मुंबई पुलिस को शक था कि धमकी देने वाला कोई और नहीं बल्कि बिश्नोई गैंग ही है। इसके बाद सलमान के बांद्रा स्थित घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। साल 1998 में राजस्थान में काले हिरण के शिकार मामले में बिश्नोई गिरोह ने सलमान खान को मारने की कसम खाई थी।