सुर कोकिला लता मंगेशकर को भारत सरकार एक बड़े सम्मान से सुशोभित करने जा रही है। 28 सितंबर को लता के जन्मदिन के मौके पर नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार उनको डॉटर ऑफ द नेशन के खिताब से सम्मानित करने जा रही है। इस 28 सितंबर को लता मंगेशकर 90 साल की होने जा रही हैं। इस अवसर के लिए बॉलीवुड के मशहूर गीतकार प्रसून जोशी ने एक खास गाना भी तैयार किया है। सामाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक लताजी की आवाज के मोदी जी बहुत बड़े फैन हैं। उनका सम्मान करना राष्ट्र की बेटी का सम्मान करने जैसा है।
मालूम हो कि सुर कोकिला लता मंगेशकर को इससे पहले भारत सरकार की तरफ से कई बार सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें तीन बार नेशनल अवॉर्ड सहित पद्म भूषण, पद्म विभूषण और दादा साहब फाल्के से सम्मानित किया जा चुका है। साथ ही भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी सम्मानित किया जा चुका है। अब उनके 90वें जन्मदिन पर मोदी सरकार उन्हें डॉटर ऑफ द नेशन से सम्मानित करने जा रही है।
Aaj mahan sangeetkar Salil Choudhury ji ki punyatithi hai.Main unke sangeet ki kya taarif karu’n, sab jaante hain salil da ke sangeet ka jaadu.Main salil da ke sangeet ko aur unke vyaktitva ko vinamra abhivadan karti hun. https://t.co/sjA9xfIZOV
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) September 5, 2019
बता दें लता मंगेशकर 40 के दशक से ही अपनी आवाज से लोगों का मनोरंजन कर रही हैं। वह बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकारों के साथ काम कर चुकी हैं। इन संगीतकारों में प्रमुख रूप से शंकर-जयकिशन, नौशाद और एसडी बर्मन का नाम आता है। साथ ही वह मोहम्मद रफी, किशोर कुमार जैसे गायकों के साथ प्ले बैक तो किया ही मुकेश, मन्ना डे और येसुदास के साथ गाए गए उनके डुएट सॉन्ग्स की कोई सानी नहीं है।
अपनी बहन आशा भोंसले के साथ लता जी का फ़िल्मी गायन में सबसे बड़ा योगदान रहा है। लता का जन्म गोमंतक मराठा परिवार में मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था। वह घर की सबसे बड़ी बेटी हैं। उनके पिता का नाम पंडित दीनानाथ मंगेशकर था। पिता भी रंगमंच एलजीके कलाकार और गायक थे। लता के परिवार में भाई हृदय नाथ मंगेशकर और तीन बहनें ऊषा मंगेशकर, मीना मंगेशकर और आशा भोंसले हैं।