Lata Mangeshkar Health Update: लेजेंड सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर की तबीयत को लेकर अपडेट आ रही है कि अब लता दीदी पहले से काफी बेहतर स्थिति में हैं। लता मंगेशकर को मिलने के लिए महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर उद्धव ठाकरे भी पहुंचे थे। उनकी हालत का जायजा लेने के सीएम ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल आए थे। मंत्रालय में पहले दिन मीटिंग्स निपटा कर सीएम उद्धाव ठाकरे ब्रीच कैंड पहुंचे थे।
वहां सीएम लता मंगेशकर की तबीयत पूछने के लिए आए। तो वहीं मधुर भंडारकर और तमाम बड़ी हस्तियां लता दीदी की तबीयत पूछने के लिए मुंबई के अस्पताल पहुंचे थे। दीदी की हालत अब पहले से बेहत है ऐसे में सोशल मीडिया पर उनके फैंस पूछते नजर आ रहे हैं कि कब तक लता मंगेशकर को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जाएगा।
फिलहाल इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं ट्विटर पर कुछ ट्वीट्स सामने आ रहे हैं जिनमें एक ही तरह का मैसेज कॉपी किया जा रहा है। इसट्वीट मे ंलिखा है- ‘लता मंगेशकर को अभी भी आईसीयू में रखा गया है। हालांकि वह अभी ठीक हैं और रिकवर कर रही हैं। यह उनकी बहन ऊषा ने बताया है।’
लता दीदी की तबीयत 11 नवंबर को बेहद खराब हो गई थी। ऐसे में उन्हें Breach Candy हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। लता दीदी की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। लता मंगेशकर काफी दिनों तक डॉक्टर्स की निगरानी में थीं।
इसके बाद खबरें आईं की 90 साल की लता मंगेशकर को वेंटिलेटर से हटा दिया गया है। उनकी हालत में अब लगातार सुधार हो रहा है। खबरें तो ये भी थीं कि 10 दिन पहले ही लता मंगेशकर को वेंटिलेटर से हटा लिया गया था। लता दीदी को अभी भी स्पेशल डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। डॉक्टर प्रतीत समदानी को लता दीदी की फिजीशियन के तौर पर अपॉइंट किया गया है।