फिल्म सिलसिला का गीत ‘ये कहां आ गए हम..’। इस गाने को सिर्फ लता मंगेशकर ही नहीं अमिताभ बच्चन ने भी गाया था। गाने की शुरुआत अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज से ही होती है। इसके बाद स्वर कोकिला की मधुर आवाज कानों में पड़ती है। लता मंगेशकर बताती हैं कि जब इस गाने की रिकॉर्डिंग हो रही थी उस वक्त अमिताभ बच्चन उनके साथ नहीं थे। पहली बारी में गाना लता मंगेशकर के साथ और फिर बचा हुआ हिस्सा बाद में अमिताभ बच्चन के साथ रिकॉर्ड किया गया था।
एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान जब लता मंगेशकर इस गाने को गा रही थीं तो उन्होंने बहुत की विनम्रता के साथ अमिताभ बच्चन को अपने साथ इस गाने को गाने के लिए स्टेज पर बुलाया था। लता मंगेशकर ने तब ये भी कहा था कि- ‘रिकॉर्डिंग के बाद ये पहली बार है जब मैं अमित जी के साथ गा रही हूं।’ इस दौरान लता मंगेशकर ने एक बात और कही थी।
लता मंगेशकर लाइव कॉन्सर्ट में स्टेज पर खड़ी थीं। तब उन्होंने कहा था कि अमित जी को कई लोगों ने कहा होगा कि वह उनकी अदाकारी पसंद नहीं करतीं। इस बारे में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान ही सिंगर ने अमिताभ बच्चन के सामने अपनी सफाई पेश करना शुरू कर दिया था। अमिताभ बच्चन ने 30 साल तक क्यों नहीं किया रेखा के साथ काम, पूछने पर दिया था ऐसा जवाब
लता मंगेशकर ने कहा था- ‘जो गाना मैं सुनाने जा रहू हूं, उसमें अमिताभ बच्चन भी हैं। जिस दिन ये गाना रिकॉर्ड हुआ था, उस दिन वो नहीं थे। सिर्फ मैं गाकर आई थी। तो समझिए उसके बाद मैं पहली बार ये गाना उनके साथ गा रही हूं। अमिताभ जी बहुत ऊंचे कलाकार हैं। मैं उनको बहुत मानती हूं। हो सकता है कि उनको बहुत लोग ये भी कहते होंगे कि लता आपका अभिनय पसंद नहीं करतीं। पर ऐसा नहीं है। मेरे लिए वह बहुत ही बड़े कलाकार हैं। मैं हमेशा उनकी इज्जत भी करती हूं और उनका काम भी पसंद करती हूं।’
लता मंगेशकर ने आगे बताया था- 1980 में अमेरिका में उनका पहला स्टेज परफॉर्मेंस था। वहां उन्होंने गाना भी गाया था। और उन्होंने उस वक्त मेरे साथ दो शोज किए थे।’