राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव ने राजनीति की दुनिया में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है। वह बिहार के मुख्यमंत्री रहने के साथ-साथ केंद्रीय रेल मंत्री भी रह चुके हैं। लालू प्रसाद यादव को उनके अंदाज के लिए भी खूब जाना जाता है। हाल ही में उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी पुरानी तस्वीर में अपनी और पत्नी राबड़ी देवी की गोद में बैठे बच्चों के नाम ही भूल जाते हैं। लालू प्रसाद यादव का यह वीडियो स्टार प्लस पर आने वाले शो ‘क्या आप पांचवी पास से तेज हैं’ से जुड़ा हुआ है।
शाहरुख खान के इस शो में राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने अपने और राबड़ी देवी से जुड़े मजेदार किस्से भी साझा किये। राजद नेता लालू प्रसाद यादव को शो में उनकी और राबड़ी देवी की पुरानी तस्वीर दिखाई गई। जिसे देखकर उन्होंने कहा, “यह राबड़ी देवी हैं और गोद में दोनों बेटियां बैठी हुई हैं।” तस्वीर देख शाहरुख खान ने उनसे दोनों के नाम पूछे।
शाहरुख खान ने कहा, “इनके नाम क्या हैं?” उनका जवाब देते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा, “हम तो नाम ही भूल गए हैं इनका। बहुत छोटे-छोटे हैं इसमें, अब तो पूरी तरह से बदल गए हैं।” उनकी तस्वीर देख शाहरुख खान ने पूछा कि यह साथ में आप हैं, जिसपर उन्होंने हां में जवाब दिया। उनकी बातें सुन किंग खान ने कहा, “आप बहुत हैंडसम थे।”
शाहरुख खान की बातों का जवाब देने से खुद लालू प्रसाद यादव भी पीछे नहीं हटे और बोले, “उस वक्त हमारे बाल पूरे काले थे। लेकिन अब व्हाइट हो गए।” इससे इतर लालू प्रसाद यादव ने वीडियो में बताया कि वह एक बार राबड़ी देवी के लिए बैंगलोर से सिल्क की साड़ियां ले आए थे, उन्हें भले ही वो कम पैसों में मिली थी, लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी से एक साड़ी की कीमत 10 हजार रुपये बताई थी।
लालू प्रसाद यादव ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “हमने उनसे बोला कि प्रत्येक साड़ी की कीमत 10 हजार रुपये है। वो मान भी गई थीं, लेकिन जब साड़ियां फटने लगीं और कपड़ा उसका खराब होने लगा तो उन्होंने कहा कि आप घटिया सामान लाकर दिए हैं।”