Lakshya Lalwani Buys Sports Car: बतौर लीड एक्टर करण जौहर की फिल्म ‘किल’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता लक्ष्य इन दिनों बॉलीवुड के सबसे चर्चित स्टार्स में से एक बने हुए हैं। दरअसल, वह हाल ही में आर्यन खान के निर्देशन में बनी सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में आसमान सिंह का किरदार निभाते हुए नजर आए, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया।

इस सीरीज ने लक्ष्य को एक अलग पहचान दिला दी है। अब ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की शानदार सफलता के बाद अभिनेता ने खुद को रेड कलर की एक शानदार नई स्पोर्ट्स कार एमजी साइबरस्टर गिफ्ट की है और हाल ही में उन्हें मुंबई की सड़कों पर इसे चलाते हुए देखा गया। चलिए जानते हैं कि इस कार की कीमत कितनी है।

यह भी पढ़ें: ‘तुम खास हो’, अपने नाती को Ikkis के ट्रेलर में देख अमिताभ बच्चन को हुआ गर्व, लिखा भावुक पोस्ट

80 लाख है कार की कीमत

सोशल मीडिया पर लक्ष्य लालवानी के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह अपनी नई कार को चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनकी स्पोर्ट्स कार एमजी साइबरस्टर की कीमत लगभग 80 लाख रुपये बताई जा रही है। वीडियो में देखने को मिला कि अभिनेता मुंबई की शाम का आनंद लेते हुए गाड़ी की छत खोलकर इसे चलाते हुए नजर आए। बता दें कि इस स्टाइलिश स्पोर्ट्स कार में एक रिट्रैक्टेबल छत है जो  सिर्फ10 सेकंड में खुल जाती है।

कैजुअल लुक में नजर आए लक्ष्य

इस दौरान जब पैपराजी ने उन्हें देखा, तो अभिनेता ने भी बाहर आकर उनके कैमरा के सामने पोज दिए। इस दौरान उन्होंने ग्रे टी-शर्ट और ब्लैक पैंट पहनी हुई थी। उन्होंने अपने लुक को गॉगल्स और कैप के साथ पूरा किया। वहीं, लक्ष्य के काम की बात करें, तो निखिल नागेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म ‘किल’ को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल प्रीमियर के दौरान काफी पॉजिटिव रिव्यू मिले थे।

हालांकि, अच्छे रिव्यू के बावजूद इसका बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन निराशाजनक रहा। सैकनिल्क के अनुसार, इस फिल्म ने दुनिया भर में 47.25 करोड़ रुपये की कमाई की और कथित तौर पर इसका बजट 40 करोड़ रुपये था। ‘किल’ के बाद लक्ष्य को आर्यन खान के बहुचर्चित शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में लीड रोल निभा कर पहचान मिली।

यह भी पढ़ें: गंभीर बीमारी से जूझ रहे ‘शिरडी के साईं बाबा’ एक्टर सुधीर दलवी, परिवार ने इलाज के लिए लगाई मदद की गुहार