Republic TV Debate: टेलीविजन चैनल पर प्राइम टाइम में डिबेट के दौरान अकसर गरमागर्मी देखने को मिलती है। कई बार पैनलिस्ट इस बात पर सबसे ज्यादा नाराज दिखाई देते हैं कि उन्हें बोलने का मौका और वक्त नहीं मिलता है। लाइव टेलीकास्ट होने के कारण ये वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो अब रिपब्लिक टीवी के चैनल रिपब्लिक बांगला का देखने को मिल रहा है।
सामने आए इस वीडियो में एक महिला लाइव डिबेट के दौरान रिपब्लिक बांगला चैनल पर अजीब हरकतें और डांस करने लगी। लाइव सेशन में इस दौरान दूसरे पैनलिस्ट से लेकर एंकर सभी हैरान रह गए।
दरअसल, इस इस महिला को डिबेट के दौरान अपनी बात रखने का और बोलने का मौका नहीं मिल रहा था, इसी कारण इन्होंने गुस्से में आकर ऐसी अजीब हरकतें करना शुरू कर दिया।
जैसे ही पैनलिस्ट बोलने की कोशिश कर रही थी, समाचार एंकर और बहस में भाग लेने वाले दूसरे गेस्ट ने उसे रोक दिया, इस वजह से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए उस महिला गेस्ट के पास दूसरा कोई तरीका नहीं बचा तो उसने लाइव डिबेट के बीच में ही खड़े होकर डांस करना शुरू कर दिया।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि ये पुराना वीडियो जिसे अब सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर करके वायरल कर दिया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में दिवाली पर पटाखों को बैन करने के मुद्दे पर बहस हो रही है। इस वीडियो को शेयर कर नेटिंजस काफी मजे लेते दिखाई दे रहे हैं।
हालांकि ये पहली बार नहीं जब किली लाइव डिबेट में पैनलिस्ट को ऐसी अजीब हरकते करते देखा गया है बल्कि इससे पहले भी कई बार ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं। लाइव डिबेट सेंशन में कई बार पैनलिस्ट अजीब हरकते करने लगते हैं तो कई बार अपनी तीखी जुबान और आपत्तीजनक लहजे का इस्तेमाल करते हैं।
कई बार ऐसे तमाम वीडियो सामने आते हैं जब पैनलिस्ट की हरकतों के कारण एंकर को उन्हें सायलेंट करने या फिर वींडो क्लोज करने तक की नौबत आ जाती है। लाइव टेलीकास्ट का फायदा उठा कर तमाम पैनलिस्ट कई बार गाली गलौच पर उतर आते या फिर हाथापाई तक करने लगते हैं। ऐसे तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं।