L2 Empuraan Controversy: साउथ फिल्म ‘एल 2 एम्पुरान’ इन दिनों विवादों में है। फिल्म में दिखाए गए कुछ सीन्स को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गए हैं। फिल्म पर सीबीएफसी ने 17 कट भी लगाए हैं, जिसके बाद कहा जा रहा है कि मेकर्स अब इसे फिर से फ्रैश रिलीज करेंगे। फिल्म में मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में हैं और पृथ्वीराज ने ही इसका निर्देशन किया है। किसी फिल्म को लेकर विवाद होना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी कई फिल्में रही हैं, जिसे लेकर विवाद हो चुके हैं। इसमें कई फिल्मों के टाइटल तो कइयों सीन्स और कहानी को लेकर विवाद हो चुका है। ऐसे में ‘एम्पुरान’ में कुछ सीन्स हैं, जिस पर विवाद खड़ा हो गया है और मोहनलाल को माफी तक मांगनी पड़ी।
मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘एल 2 एम्पुरान’ साल 2019 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘लूसिफर’ का सीक्वल है। भारतीय राजनीतिक स्पेक्ट्रम के बड़े दक्षिणपंथी वर्ग ने इसकी काफी आलोचना की है। इसमें कुछ ऐसे सीन्स दिखाए गए हैं, जिसके बाद संघ परिवार ने इसकी तीखी आलोचना की। इतना ही नहीं, इसकी वजह से भाजपा-कांग्रेस के बीच भी सोशल वॉर भी छिड़ गई। वहीं बढ़ते विवादों को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म को फिर से रिलीज करने का फैसला किया। हिंदुस्तान टाइम्स ने रिपोर्ट्स के हवाले से लिखा कि इसके 17 सीन्स को एडिट किए जाएगा। इसमें दंगे और महिलाओं के खिलाफ हिंसा के सीन्स शामिल हैं। चलिए प्वॉइंट्स में बताते हैं अब तक क्या क्या हुआ…
‘एम्पुरान’ को बताया ‘हिंदू विरोधी’
‘एम्पुरान’ को लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब फिल्म के कुछ सीन्स में दक्षिणपंथी राजनीति और गुजरात दंगों के गुप्त उल्लेख को लेकर कड़ी आलोचना हुई। इसे हिंदू विरोधी और भाजपा विरोधी कहानी कहा गया। आरएसएस से जुड़ी मैगजीन में इसे हिंदू विरोधी और भाजपा विरोधी बता दिया गया। फिल्म को लेकर इसमें कहा गया कि ये भारत को और अधिक विभाजित करने का खतरा पैदा करती है।
इंफोसिस के पूर्व सीएफओ ने बताया ‘प्रोपगेंडा मूवी’
वहीं, आरएसएस की टिप्पणी और आलोचना के बाद माहौल ठंडा नहीं हुआ बल्कि विवाद बढ़ता गया। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इंफोसिस के पूर्व सीएफओ मोहनदास पई ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी आलोचना की। उन्होंने इसे ‘बड़ी शर्म की बात’ बताया। उन्होंने फिल्म को ‘फर्जी कथाओं पर आधारित एक बड़ी प्रोपगेंडा फिल्म भी बताया।
मोहनदास पई की आलोचना के बाद इस विवाद ने राजनीतिक मोड़ ले लिया। ऐसा तब हुआ जब फिल्म की आलोचनाओं के बीच कांग्रेस के नेता कूद पड़े। उन्होंने पई की आलोचना की और कहा कि सच्ची देशभक्ति साहस पर आधारित होती है ना कि अंधी परंपरा पर। उन्होंने कहा,’यह फिल्म न्याय के लिए एक साहसी आवाज है, जिसे आप जैसे नकली राष्ट्रवादी कभी नहीं समझ पाएंगे।’ कांग्रेस पार्टी और वामपंथी दलों ने भाजपा पर फिल्म के प्रति असहिष्णुता दिखाने का आरोप लगाया। अब यहां से माहौल काफी गरमा गया।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने फिल्म को किया बॉयकॉट
इसके बाद फिल्म ‘एल 2 एम्पुरान’ को लेकर विवाद और भी आगे बढ़ गया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने साफ किया कि वो मोहनलाल अभिनीत फिल्म नहीं देखेंगे और कहा कि ये फिल्म सच्चाई को तोड़-मरोड़ कर कहानी गढ़ने की कोशिश करती है, जिसमें ये फेल हो रही है।
मोहनलाल को मांगनी पड़ी माफी
फिल्म ‘एल 2 एम्पुरान’ के बढ़ते विवादों के बीच अब बारी आई मोहनलाल की। उन्होंने बढ़ते विवादों को देखा और इसे रोकने के लिए उन्होंने माफी मांग ली। एक्टर ने फेसबुक पर लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा कि गुजरात दंगे जैसे सीन्स को हटा दिया जाएगा और उन्होंने ये भी कहा कि लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का उनका कोई उद्देश्य नहीं था।
उनकी इस पोस्ट के बाद सामने आया कि सीबीएफसी की ओर से फिल्म के 17 सीन्स को बदलने के लिए कहा गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से लिखा जा रहा है कि सीबीएफसी ने फिल्म के 17 सीन्स में बदलाव करने की मांग की है।
केरल के सीएम ने ‘एल2: एम्पुरान’ का किया समर्थन
जहां ‘एम्पुरान’ के विवादित सीन्स को हटाने की बात चल रही थी उसी बीच केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने इसे देखा और इसकी तारीफ की। उन्होंने फिल्म का समर्थन करते हुए आरोप लगाया कि संघ परिवार इसके खिलाफ डर का माहौल पैदा कर रहा है। उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट शेयर की और कहा कि फिल्म में देश के सबसे भयानक नरसंहार का संदर्भ है। इसलिए संघ परिवार इससे नाराज है।
आपको बता दें कि ‘एम्पुरान’ को लेकर विवाद तब खड़ा हुआ जब फिल्म को रिलीज किया गया और इसमें साल 2002 के गुजरात दंगों को दिखाया गया। इस दौरान काफी कुछ देखने के लिए मिलता है। महिलाओं पर अत्याचार से लेकर गुजरात दंगों के सीन्स को काटा जाएगा। फिल्म में ऐसे ही कई सीन हैं, जिसने केरल की राजनीति को उथल-पुथल कर दिया है।
‘एम्पुरान’ ने किया 200 करोड़ का कलेक्शन
बहरहाल, अगर ‘एम्पुरान’ की कमाई की बात की जाए तो विवादों के बीच फिल्म शानदार परफॉर्म कर रही है। ये मलयालम की पहली फिल्म बन गई है, जिसने सबसे तेज 200 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इसकी जानकारी खुद एक्टर मोहनलाल ने दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करके उपलब्धि की जानकारी दी और लिखा, ‘एम्पुरान ने इतिहास रच दिया है। फिल्म ने 200 करोड़ के बैरियर को शानदार अंदाज में तोड़ दिया है।’ वहीं, इसके नाम दो दिन में 100 करोड़ में शामिल होने वाली पहली मलयालम फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। इतना ही नहीं, ये विदेशी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ कमाने वाली पहली मलयालम फिल्म भी बन गई है।
सैकनिल्क की मानें तो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘एम्पुरान’ ने पहले दिन 21 करोड़, दूसरे दिन 11.1 करोड़, तीसरे दिन 13.25 करोड़, चौथे दिन 13.65 करोड़ और पांचवे दिन 9.57 करोड़ का बिजनेस किया, जिसके बाद इसका टोटल भारतीय कलेक्शन 68.57 करोड़ तक हो चुका है।