एकता कपूर का पॉपुलर टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर से टीवी पर दस्तक देने वाला है। इसके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। इस शो के जरिए एक्ट्रेस और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) बतौर तुलसी के रोल में फिर से दर्शकों को एंटरटेन करते हुए नजर आने वाली हैं। फैंस उन्हें लंबे समय के बाद टीवी पर देखने के लिए बेताब हैं। इस सीरियल का प्रोमो भी सामने आ चुका है, जिसमें स्मृति का फर्स्ट लुक तक सामने आ चुका है। इसी बीच अब इस शो के लिए स्मृति की फीस की चर्चा भी होने लगी है। बताया जा रहा है कि जब ये शो शुरू हुआ था तब वो 1800 रुपये हर एपिसोड के चार्ज करती थीं लेकिन आज इसके लिए उनकी हर एपिसोड के लिए फीस कई गुना है।
टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि जब साल 2000 में स्मृति ईरानी ने इस सीरियल को किया था तो उन्हें एक एपिसोड के लिए 1800 रुपये मिलते थे। ऐसे में अब वर्तमान फीस को लेकर भी तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। आज तक के अनुसार, रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि स्मृति, एकता कपूर के पॉपुलर शो के लिए मोटी रकम ले रही हैं। बताया जा रहा है कि वो एक एपिसोड के लिए 14 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं। बताया जा रहा है कि वो 150 एपिसोड करने वाली हैं। ऐसे में इस लिहाज से एक्ट्रेस इस टीवी सीरियल से 21 करोड़ की कमाई करेंगी। हालांकि, इस पर ना तो सीरियल के मेकर्स और ना ही एक्ट्रेस की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने आई है।
स्मृति ईरानी टीवी पर अपने कमबैक को लेकर काफी खुश हैं। वो खुश हैं कि एक बार फिर से अपने पॉपुलर रोल तुलसी के किरदार में दिखाई देने वाली हैं। एकता कपूर के शो के लिए वो भी काफी एक्साइटेड हैं।
कब और कहां देख सकते हैं शो?
बहरहाल, अगर एकता कपूर के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के बारे में बात की जाए तो इसे 29 जुलाई से रात 10.30 बजे से प्रीमियर किया जाएगा। इस टीवी सीरियल को टीवी पर स्टार प्लस और ओटीटी पर जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। ओटीटी पर तो एपिसोड को कभी भी देखा जा सकता है। हालांकि, मेकर्स ने जब शो की टाइमिंग का ऐलान किया तो इससे कई फैंस नाराज भी दिखे। उन्होंने सवाल किया कि इतना लेट क्यों रखा है कौन देखेगा? लोगों ने सलाह दी कि इसे 8 या फिर 8.30 बजे ऑनएयर किया जाना चाहिए था।