टीवी का लोकप्रिय शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर से ऑनएयर किया जा रहा है। 25 साल पहले ये दर्शकों का पसंदीदा शो हुआ करता था। इसकी फैन फॉलोइंग आज भी है। जब से इसका ऐलान किया गया है कि ये फिर से टीवी पर ऑनएयर किया जा रहा है तभी से फैंस शो के लिए एक्साइटेड हैं। वहीं, जब ये बात सामने आई की स्मृति ईरानी एक बार फिर से तुलसी के किरदार में दिखाई देने वाली हैं तो ये फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं रहा। ऐसे में अब शो का प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें स्मृति ईरानी का फर्स्ट लुक सामने आया है। इस प्रोमो के साथ ही इसकी ऑनएयर की तारीख और समय भी बताया गया है।

साल 2000 से 2008 तक 8 साल स्टार प्लस पर राज कर चुका शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की दमदार वापसी हो रही है। शो में तुलसी और मिहिर फिर साथ दिखाई देने वाले हैं। पहले ये सीरियल जुलाई के पहले वीक में शुरू होने वाला था लेकिन एकता कपूर को कुछ चीजें परफेक्ट चाहिए थीं, इसलिए अमर उपाध्याय ने बताया था कि इसको आने में देरी हो सकती है। लेकिन, अब वो इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।

सोशल मीडिया पर जारी किए गए शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के प्रोमो में स्मृति ईरानी की तुलसी के रोल में पहली झलक दिखाई गई है। ये 25 साल पुरानी वाइब दे रहा है। प्रोमो में वो तुलसी के पौधे को जल चढ़ाते हुए कह रही हैं कि टीवी पर जरूर आएंगी क्योंकि उनका दर्शकों के साथ 25 साल पुराना रिश्ता है। बीजेपी नेता और एक्ट्रेस कहती हैं, ‘वक्त आ गया है आपसे फिर मिलने का।’

21 दिन बाद ऑनएयर होगा ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’

प्रोमो के साथ ही अगर टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के ऑनएयर होने की बात की जाए तो ये जल्द ही आपके सामने टीवी पर होगा। इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है। शो 21 दिन के बाद आपका होगा। इसे 29 जुलाई को रात 10.30 बजे से स्टार प्लस और जिया हॉटस्टार पर घर बैठे देख सकते हैं। इसकी अनाउंसमेंट के बाद फैंस की खुशी का ठिकानी ही नहीं रहा। शो की टाइमिंग को लेकर कुछ लोगों ने नाराजगी दिखाई कि इसकी टाइमिंग पहले भी रखी जा सकती थी। इसे लेट बताया है।

‘हिंदुओ पर हमला करना…’, मराठी भाषा विवाद को लेकर राज ठाकरे पर भड़के हिंदुस्तानी भाऊ, वीडियो शेयर कर कही ये बात