Kushboo Sundar On Silk Smitha: तमिल एक्ट्रेस से राजनेता बनी खुशबू सुंदर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक साउथ मूवी में काम किया। सिर्फ इतना ही नहीं, एक्ट्रेस साउथ के साथ-साथ ‘द बर्निंग ट्रेन’, ‘मेरी जंग’ और ‘तन-बदन’ समेत कई हिंदी फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं। उन्होंने अपने अभिनय से लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया।
हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में दिवंगत एक्ट्रेस सिल्क स्मिता को लेकर बात की। खुशबू सुंदर ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार सिल्क स्मिता को देखा था, तो वह उन्हें देखती ही रह गई थीं। उन्होंने साथ में एक फिल्म भी की थी, लेकिन वह रिलीज नहीं पाई। चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने और क्या कहा।
2 घंटे 17 मिनट की ये क्राइम थ्रिलर फिल्म देख हिल जाएगा दिमाग, सस्पेंस ऐसा देखकर नहीं होगा यकीन
सिल्क स्मिता देख दंग रह गई थीं खुशबू
गलाटा इंडिया से बात करते हुए खुशबू सुंदर ने कहा, “अपने शरीर और अपनी सुंदरता के साथ सबसे ज्यादा कम्फर्टेबल व्यक्ति जो मैंने देखी, वह सिल्क स्मिता थीं। मैंने हमेशा उनकी तारीफ की है।” खुशबू ने आगे कहा कि जब उन्होंने पहली बार सिल्क स्मिता को देखा, तो वह उनका मुंह खुला रह गया।
सिल्क स्मिता के साथ करने वाली थीं मूवी
इसके आगे अपनी बात को जारी रखते हुए खुशबू ने कहा, “पहली बार जब मैंने उन्हें… स्टार को देखा तो मैं दंग रह गई। दरअसल, 1984 में अभिनेता अर्जुन और मैंने एक मूक फिल्म की थी जो पूरी नहीं हुई, लेकिन वह (सिल्क स्मिता) एक बड़ी भूमिका निभा रही थीं। उनका सेट पर आना बाकी था, उम्मीद थी कि मैडम आ रही हैं और जब वह अंदर आईं, मैं दंग रह गई। ऐसा नहीं था कि वह मुझसे ज्यादा बड़ी थीं। 4-5 साल बड़ी होंगी। मैंने सिल्क जैसी इतनी स्नेही, अद्भुत और बुद्धिमान महिला कभी नहीं देखी।”
36 की उम्र में किया सुसाइड
बता दें कि सिल्क स्मिता साउथ फिल्मों की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक रही हैं। पहले वह सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट थीं, लेकिन फिर देखते ही देखते उन्होंने फिल्मों में एंट्री ली और छा गई। उन्होंने अपने करियर में लगभग 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। ऐसे कहा जाता है कि साउथ के निर्माता और सितारे अपनी फिल्मों के लिए उनकी तारीखों का इंतजार किया करते थे।
हालांकि, सिल्क स्मिता ने 36 साल की उम्र में सुसाइड कर लिया। सिल्क की जिंदगी पर कई दफा फिल्में भी बन चुकी है। इन्हीं में से एक साल 2011 में रिलीज हुई मिलन लूथरिया के निर्देशन में ‘द डर्टी पिक्चर’ भी शामिल है। इस फिल्म में विद्या बालन ने अभिनय किया था।
‘मुझे बर्बाद कर…’, अनुपम खेर ने किया बड़ा खुलासा, पत्नी किरण खेर संग एक कमरे में नहीं रहते एक्टर