Kushal Punjabi: टीवी के पॉपुलर एक्टर रहे कुशल पंजाबी (Khushal Punjabi) ने गुरुवार फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिसका अंतिम संस्कार शनिवार मुंबई में किया गया। कुशल के फ्यूनरल में टीवी और फिल्म से जुड़ी तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। कुशल के करीबी दोस्त करणवीर बोहरा और चेतन हंसराज पहुंचे। करणवीर ने ही अपने सोशल अकाउंट पर कुशल की मौत को लेकर पोस्ट साझा किया था।

करणवीर और हंसराज के अलावा अभिनेता और टीवी होस्ट अर्जुन बिजलानी, सुशांत सिंह, बख्तियार ईरानी, उनकी पत्नी तनाज और बहन डेलनाज, अभिनेता एजाज खान, अभिनेत्री दृष्टि धामी और डायरेक्टर-स्क्रीनराइटर केन घोष समेत टीवी इंडस्ट्री के बड़े चेहरे उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे।

मालूम हो कि 37 साल के कुशल पंजाबी का निधन मुंबई में हुआ था। ‘लक्ष्य’ और ‘काल’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके कुशल के माता-पिता को उनका शव गुरुवार रात 2 बजे मिला था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुशल अपने निजी जिंदगी और प्रोफेशन को लेकर काफी दिनों से डिप्रेशन में थे। कुशल के आत्महत्या की जानकारी उनके दोस्त करणवीर बोहरा ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

 

करन वोहरा ने कुशल की कुछ फोटो शेयर करते हुए लिखा था- “तुम्हारे जाने की खबर से मैं हैरान हूं। मैं यकीन नहीं कर पा रहा हूं। मुझे पता है कि तुम एक बेहतर जगह पर हो। तुमने मुझे हमेशा जीवन के प्रति प्रेरित किया है। मैं तुम्हें डांसिंग डैडी के तौर पर याद करूंगा।” इसके बाद अक्षय कुमार से लेकर जॉन अब्राहम तक ने ट्वीट किया था।

गौरतलब है कि पुलिस को कुशल के घर से एक सुसाइड नोट भी मिला था। डेढ़ पन्नों के सुसाइड नोट में उन्होंने किसी को अपनी मौत का जिम्मेदार नहीं ठहराया है। कुशल के कुछ दोस्तों का कहना है कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में दिक्कतें थीं । इस वजह से वो डिप्रेशन में थे।

पंखे से लटका मिला था शवः कुशल के करीबी दोस्तों में से एक एक्टर चेतन हंसराज ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा है कि कुशल का शव पंखे से लटका मिला था। इसके बारे में विस्तार से बताते हुए चेतन ने कहा- कुशल के पिता ने मुझे गुरुवार दोपहर कॉल करके पूछा था कि क्या मेरी कुशल से बात हुई है क्योंकि वह फोन नहीं उठा रहा। इसके बाद मैंने अपने अन्य दोस्तों से भी पूछा लेकिन सभी ने इससे इंकार कर दिया।