कुणाल कामरा पिछले दो दिनों से चर्चा में हैं। सोशल मीडिया और न्यूज चैनल्स पर वो अपने जोक की वजह से सुर्खियों में है। लेकिन क्या आप जानते हैं आखिर कुणाल कामरा के किस जोक पर इतना विवाद हो रहा है? दरअसल कुणाल कामरा ने अपने लेटेस्ट स्टैंडअप कॉमेडी शो के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर एक मजाकिया कविता सुनाई थी। इस पैरोडी कविता से राजनीतिक हलचल तो मची ही है साथ ही अभिव्यक्ति की आज़ादी और कॉमेडी की सीमाओं पर भी बहस शुरू हो गई है। आइए, इस पूरे मामले को विस्तार से समझते हैं कि आखिर क्या हुआ, किस जोक ने बवाल मचाया, और इसके बाद क्या-क्या घटनाएं सामने आईं।

कुणाल कामरा के जोक से हुई विवाद की शुरुआत

कुणाल कामरा ने हाल ही में मुंबई के खार इलाके में स्थित ‘हैबिटेट स्टूडियो’ में एक स्टैंड-अप कॉमेडी शो किया। इस शो के दौरान उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के मशहूर गाने “भोली सी सूरत, आंखों में मस्ती” की पैरोडी बनाई। इस पैरोडी में उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति और एकनाथ शिंदे पर तंज कसा। उनके गाने के बोल कुछ इस तरह थे:

“ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय!
एक झलक दिखलाए कभी, गुवाहाटी में छुप जाए।
मेरी नजर से तुम देखो, गद्दार नजर वो आए।
मंत्री नहीं है वो, दल बदलू हैं और कहा क्या जाए, जिस थाली में खाए उसमें छेद कर जाए।
मंत्रालय से ज्यादा फडणवीस की गोदी में मिल जाए।”

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में CBI से क्लीन चिट मिलने के बाद पिता-भाई संग सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं रिया चक्रवर्ती, हाथ जोड़कर अदा किया शुक्रिया

हालांकि कुणाल ने अपने प्रदर्शन में एकनाथ शिंदे का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया, लेकिन वो जिस तरह से बोल रहे थे ये साफ था कि उनका इशारा शिंदे की तरफ था। “ठाणे की रिक्शा” से उनका तंज शिंदे के ठाणे जिले से आने पर था, और “गद्दार” शब्द का इस्तेमाल उद्धव ठाकरे गुट द्वारा शिंदे पर लगाए गए आरोपों की ओर इशारा कर रहा था। शिंदे ने साल 2022 में शिवसेना में बगावत कर उद्धव ठाकरे की सरकार गिराई थी और बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री बने थे, जिसके बाद उन्हें “गद्दार” कहकर संबोधित किया जाने लगा था।

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के कार्यकर्ताओं में गुस्सा भड़क उठा। उनका मानना था कि कुणाल ने उनके नेता का अपमान किया है और इसी के जवाब में रविवार, 23 मार्च 2025 को शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके में स्थित होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की, जहां यह शो रिकॉर्ड किया गया था। इस घटना ने मामले को और बढ़ा दिया।

फैंस कर रहे थे ‘आवारापन’ की री-रिलीज की मांग, इमरान हाशमी ने अपने बर्थडे पर दिया उससे भी बड़ा सरप्राइज

कुणाल कामरा के खिलाफ कार्रवाई की मांग

शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने होटल में तोड़फोड़ के अलावा कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की। शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने मुंबई के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में कुणाल के खिलाफ FIR दर्ज कराई। यह FIR भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353(1)(बी) (सार्वजनिक उत्पात संबंधी बयान) और धारा 356(2) (मानहानि) के तहत दर्ज की गई। पटेल का कहना है कि कुणाल कामरा ने उनके नेता के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है और उन्हें दो दिनों के भीतर माफी मांगनी चाहिए, वरना शिवसैनिक उन्हें मुंबई में स्वतंत्र रूप से घूमने नहीं देंगे।

वहीं शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने भी कुणाल को धमकी दी। म्हास्के ने कहा, “आपको महाराष्ट्र ही नहीं, पूरे हिंदुस्तान में घूमने नहीं देंगे। अगर शिवसैनिक आपके पीछे पड़ गए, तो आपको देश छोड़कर भागना पड़ेगा।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुणाल ने उद्धव ठाकरे से पैसे लेकर एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा है। दूसरी तरफ, शिवसेना युवा सेना के महासचिव राहुल कनाल सहित लगभग 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी तोड़फोड़ के आरोप में FIR दर्ज की गई है।

CineGram: जीनत अमान की बोल्ड तस्वीरें हुईं लीक तो हुआ विवाद, राज कपूर पर दर्ज हुआ अश्लीलता का केस, फिर भी सुपरहिट हुई मूवी

सीएम देवेंद्र फडणवीस का बयान आया सामने

इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी रिएक्शन दिया है। फडणवीस ने कहा, “स्टैंड-अप कॉमेडी करने की आजादी है, लेकिन कोई भी जो चाहे वह नहीं बोल सकता। कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए। हमारे उपमुख्यमंत्री का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” भाजपा विधायक राम कदम ने कहा कि उनका चेहरा काला करके उन्हें घुमाना चाहिए।

उद्धव ठाकरे ने किया कुणाल कामरा का समर्थन

जहां शिंदे गुट कुणाल के खिलाफ गुस्से में है वहीं शिवसेना के नेता संजय राउत ने कुणाल का समर्थन किया। राउत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कुणाल का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “कुणाल का कमाल! जय महाराष्ट्र।” उन्होंने कहा, “मैं कुणाल कामरा को लंबे समय से जानता हूं। वह हम पर भी ऐसी टिप्पणियां करते थे। अगर यह राजनीतिक विचारधारा पर टिप्पणी है, तो इसे स्वीकार करना चाहिए। यह लोकतंत्र की खूबसूरती है।”

उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने भी इस मामले में शिंदे पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “कुणाल कामरा ने जो गाना गाया, वह 100% सच है। केवल एक असुरक्षित कायर ही ऐसे गाने पर इस तरह की प्रतिक्रिया दे सकता है।”

Kesari Chapter 2 Teaser: 10 मिनट तक चलाई गोली, 12 घंटे घायलों को बंद रखा, जलियांवाला बाग कांड की खौफनाक दास्तां बयां करेगी ‘केसरी 2’

कुणाल कामरा का जवाब

विवाद बढ़ने के बाद कुणाल कामरा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोमवार, 24 मार्च 2025 को X पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह भारत के संविधान की कॉपी लिए नजर आए। इसके साथ उन्होंने लिखा, “आगे बढ़ने का सिर्फ यही एक तरीका है।” एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “पावर के आसपास के लोगों पर जोक बनते हैं। कॉमेडी का काम ही यही है कि जो कंफर्टेबल हैं, उन्हें अनकंफर्टेबल किया जाए। मैं पुलिस को पूरा सहयोग करूंगा।” उन्होंने यह भी साफ किया कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था, बल्कि यह महाराष्ट्र की राजनीति पर एक व्यंग्य था।

कुणाल कामरा मांगेंगे माफी?

पुलिस से जुड़े सूत्र ने बताया कि जब पुलिस ने कुणाल को फोन किया और उनसे पूछा कि क्या उन्हें अफसोस है उन्होंने जो भी कहा, इस पर कुणाल ने कहा कि उन्होंने जो भी कहा पूरे होशोहवास में कहा इसलिए कोई अफसोस नहीं है। पुलिस ने जब कुणाल से पूछा कि क्या वो एकनाथ शिंदे से माफी मांगेंगे तो जवाब में उन्होंने कहा कि अगर कोर्ट कहेगी तो मांग लूंगा। वहीं जब कुणाल से पूछा गया कि क्या उन्हें ऐसा करने के लिए पैसे मिले हैं तो कॉमेडियन ने कहा कि मैंने किसी की सुपारी नहीं ली है मेरा बैंक अकाउंट चेक कर सकते हैं।

हिट या फ्लॉप? Sikandar को लेकर सलमान खान का प्रिडिक्शन, बोले- ‘100 करोड़ पार करा ही देते हैं’

अभिव्यक्ति की आज़ादी vs कॉमेडी की हद

इस घटना ने एक बार फिर अभिव्यक्ति की आज़ादी और कॉमेडी की सीमाओं पर बहस शुरू कर दी है। इससे पहले समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया पर भी कॉमेडी को लेकर ही विवाद हुआ। हालांकि वहां मामला अश्लीलता का था और यहां पॉलिटिकल जोक्स का। कुछ लोगों का मानना है कि कुणाल ने अपने जोक के जरिए राजनीतिक सच्चाई सामने लाई है, और यह अभिव्यक्ति की आज़ादी के दायरे में आता है। वहीं, दूसरों का मानना है कि कॉमेडी की भी एक मर्यादा होनी चाहिए, और व्यक्तिगत अपमान से बचना चाहिए। सोशल मीडिया पर भी बहस तेज हो गई है। कुछ यूजर्स ने इसे लोकतंत्र पर हमला बता रहे हैं तो कुछ लोगों का मानना है कि कुणाल को जोक्स की सीमा पता होनी चाहिए।

कुणाल कामरा और पहले के विवाद

यह पहली बार नहीं है जब कुणाल कामरा किसी विवाद में फंसे हों। इससे पहले 2020 में उन्होंने पत्रकार अर्नब गोस्वामी के साथ एक फ्लाइट में बहस की थी, जिसके बाद उन्हें कई एयरलाइंस ने बैन कर दिया था। इसके अलावा, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सलमान खान और ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल पर भी जोक सुनाए थे, जिन्हें लेकर विवाद हुआ था।