हिन्‍दी फिल्‍मों के प्रसिद्ध कलाकार और रंगमंच एक्टर मनोज जोशी ने 12 अक्टूबर को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वह एयर इंडिया पर काफी भड़कते नजर आ रहे हैं।

वीडियो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा कि ”एयर इंडिया की फ्लाइट 634 पहले तो 3 घंटे लेट थी। और अब मैं पिछले 40 मिनट से बैगेज के बेल्ट पर आने का इंतजार कर रहा हूं। यहां मदद के लिए कोई कर्मचारी नहीं है। मैंने आज तक ऐसी खराब सेवा का सामना नहीं किया है। मेरा पूरा दिन खराब कर दिया। इसकी क्षतिपूर्ति कौन करेगा।” अब एक्टर के इस ट्वीट पर कॉमेडियन कुणाल कामरा ने चुटकी ली है।

कुणाल कामरा ने किया ट्वीट

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा अक्सर अपने ट्वीट और बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने मनोज जोशी की चुटकी लेते हुए लिखा कि ‘हम तो 8 साल से विकास के लिए रुके हैं।’ कॉमेडियन के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

कॉमेडियन के ट्वीट पर राहुल मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आपका विकास तो कभी नहीं होगा।’ ध्रुव नाम के यूजर ने लिखा ‘भाई घर से बाहर निकलकर देखो। कितना विकास हुआ है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘कामरा जी, 8 साल पहले आपको कोई जानता नहीं था और कितना विकास चाहिए।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘थोड़ी अक्ल लगाओ भाई। मनोज जी त्रुटियों को उजागर करके सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए दबाव डाल रहे है और हम सभी को यही करना चाहिए। आप भी कर सकते हैं लेकिन आप हर चीज में कॉमेडी करते हैं।’ राजेश नाम के यूजर ने लिखा ‘इनको अपने दाम से मतलब है। इनको कोई फर्क नहीं पड़ता आपके समय से।’

मनोज जोशी को पद्मश्री से किया जा चुका है सम्मानित

बता दें कि मनोज जोशी ‘हलचल’, ‘धूम’, ‘भागम भाग’, ‘फिर हेरा फेरी’, ‘चुप चुप के’, ‘भूल भुलैया’ और ‘बिल्लो बार्बर’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। अभिनेता छोटे पर्दे पर भी अपनी छाप छोड़ चुके हैं। वह ‘एक महल हो सपनों का’, ‘चाणक्य’, ‘खिचड़ी’ और ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’ जैसे टीवी सीरियल्स में अहम भूमिकाएं निभा चुके हैं। वहीं, हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आई ‘जादूगर’ में नजर आए थे। मनोज जोशी को भारतीय सिनेमा और थियेटर को दिए गए योगदान के लिए साल 2018 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है।