स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, उन्होंने हाल ही में मुंबई के खार इलाके में स्थित ‘हैबिटेट स्टूडियो’ में एक स्टैंड-अप कॉमेडी शो किया और इस शो में उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के मशहूर गाने ‘भोली सी सूरत, आंखों में मस्ती’ की पैरोडी बनाई, जिसके जरिए उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज कसा।

जैसे ही कुणाल का पैरोडी वायरल हुआ, तो हर तरफ हंगामा मच गया। यहां तक कि उस स्टूडियो को भी तोड़ दिया गया, जिसमें कॉमेडियन ने यह शो किया था। हालांकि, आपको बता दें कि कुणाल ऐसे पहले स्टैंडअप कॉमेडियन नहीं हैं, जो विवादों में फंस गए हैं। इससे पहले भी कई स्टैंडअप कॉमेडियन ऐसे रहे हैं, जो विवादों में आ चुके हैं। चलिए जानते हैं उनके बारे में।

कॉमेडी या अपमान? कुणाल कामरा के किस जोक पर हो रहा है इतना बवाल, क्या एकनाथ शिंदे से मांगेंगे माफी? यहां जानें पूरा मामला

समय रैना (Samay Raina)

कुणाल कामरा से पहले जो स्टैंड अप कॉमेडियन सुर्खियों में रहे हैं, वह समय रैना है। इनके शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ कुछ समय से लाइमलाइट में रहा है। दरअसल, इनके शो में माता-पिता को लेकर अश्लील बातें बोली गईं, जिसके बाद समय रैन के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui)

स्टैंडअप कॉमेडियन और ‘लॉक अप सीजन 1’, ‘बिग बॉस 17’ के विनर रह चुके मुनव्वर फारूकी का भी विवादों से गहरा नाता रहा है। साल 2021 को इंदौर में एक कार्यक्रम से पहले उन्हें गिरफ्तार किया गया था। दरअसल, कॉमेडियन पर कथित तौर पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा था। जमानत मिलने से पहले उन्होंने एक महीने से ज्यादा का समय जेल में बिताया था।

अग्रिमा जोशुआ (Agrima Joshua)

स्टैंड अप कॉमेडियन अग्रिमा जोशुआ भी विवादों में रह चुकी हैं। उन पर आरोप लगा था कि उन्होंने साल 2019 में एक लाइव शो के दौरान कथित तौर छत्रपति शिवाजी महराज का मजाक उड़ाया था। इसके बाद उन्हें दक्षिणपंथी ग्रुप के आक्रोश का सामना करना पड़ा। यहां तक कि कई लोगों ने उन्हें ऑनलाइन ट्रोल भी किया, तो कुछ ने उन्हें जान से मारने और बलात्कार की धमकियां भी दी थीं।

वीर दास (Veer Das)

साल 2021 में वीर दास ने विदेश में एक ऐसा बयान दिया था, जिसने तहलका मचा दिया था। उन्होंने कहा था कि मैं ऐसे भारत से आता हूं, जहां हम दिन में महिलाओं की पूजा करते हैं और रात में उनका सामूहिक बलात्कार करते हैं। इसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थीं।

Kunal Kamra: कॉमेडियन कुणाल कामरा की एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी से बवाल, कई जगह तोड़फोड़, FIR दर्ज