महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे की बगावत ने पार्टी को हिलाकर रख दिया है। एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे से कांग्रेस-एनसीपी छोड़ भाजपा के साथ सरकार बनाने की मांग रखी है। जिसके बाद हर कोई महाराष्ट्र सरकार की चुटकी ले रहा है। वहीं कुछ लोग इसे बीजेपी की चाल बता रहे हैं। कॉमेडियन कुणाल कामरा ने भी महाराष्ट्र सरकार में मची हलचल को लेकर ट्वीट किया है।
कुणाल ने लिखा है,”विधायक बिकने गुजरात जाते हैं। क्योंकि बोली लगाने वाले वहीं से आते हैं।” कॉमेडियन के ट्वीट पर तमाम यूजर्स ने उनकी खिंचाई की है। विष्णु शर्मा नाम के यूजर ने लिखा,”आखिर विपक्षी पार्टियों के एमएलए ऐसे होते ही क्यों हैं? कभी इस मुद्दे पर भी बात कीजिए ना कमरा जी।”
वहीं शैली मालिवाल ने कुणाल को उनका पुराना ट्वीट याद दिलाया है। जिसमें कामरा ने लिखा था,”पहले महाराष्ट्र में सरकार बनाओ तो। फिर मैं खुद अपने को जेल में बंद कर दूंगा।” इसे शेयर करते हुए शैली ने लिखा,”कामरा जी, तैयार रहें।”
इनके अलावा फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी इस खबर को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को लेकर मजाक किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा,”संजय राउत-हमारे 40 विधायक अगवा हो गए हैं। देवेंद्र फडणवीस- वो अगवा नहीं ‘भगवा’ हो गए हैं।” महक सिंह नाम के यूजर ने लिखा,”धूर्त अशोक पंडित भगवा नहीं ये बिकवा हैं।” इसपर पूजन जोशी नाम के यूजर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का जिक्र करते हुए जवाब दिया।
पूजन जोशी ने लिखा,”आज कंगना सबसे ज्यादा खुश होगी..कहा था ”आज मेरा घर टूटा, कल तेरा घमंड टूटेगा।” रोहित सिंह राजदान ने लिखा,”शिवसेना से ज्यादा भगवायी आज के भगोड़े नहीं हो सकते। और ये सच्चे होते निडर होते तो सूरत,गुवाहाटी में नहीं छुपाये जाते। जितनी सुरक्षा इन्हें दी जा रही है इससे थोड़ी भी कम कश्मीरी पंडितों के दफ्तर और परिवार को देती भाजपा तो शायद ये कतल-ए-आम कम हो जाता .!!”आर. वर्मा ने लिखा,”7 बजे ठाकरे कुर्सी छोड़ेगा। रिजाइन करेगा।” आशीष कुमार ने लिखा,”वो पहले से भगवा थे।”
आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार में हो रही इस उठापटक के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने शाम तक बड़ा बदलाव होने की आशंका जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर संकेत दिए कि महाराष्ट्र विधानसभा भंग हो सकती है।