स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा पिछले काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसके बाद उनके खिलाफ कई केस दर्ज हुए। यहां तक कि जिस स्टूडियो में उन्होंने वह शूट किया था, उसमें भी तोड़फोड़ की गई। यहां तक कि कुणाल पुलिस के सामने भी पेश नहीं हुए, तो खार पुलिस उनके माहिम स्थित घर पहुंच गई। अब इसे लेकर कॉमेडियन ने एक पोस्ट किया है और मुंबई पुलिस का मजाक उड़ाया है।

कुणाल कामरा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर लिखा है कि ये समय और सार्वजनिक संसाधनों की बर्बादी है। कामरा का कहना है कि वह कम से कम 10 साल से उस पते पर नहीं रह रहे हैं, साथ ही उन्होंने तमिलनाडु में अपने मौजूदा घर की छत से अपनी एक तस्वीर शेयर की है।

‘मुझे पूरा महसूस कराता है’, जैस्मिन भसीन ने अली संग रिश्ते को धर्म से जोड़ने वालों को दिया जवाब

कुणाल ने किया सोशल मीडिया पर पोस्ट

कुणाल ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने तमिलनाडु वाले घर की छत पर खड़े हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ऐसे पते पर जाना, जहां मैं पिछले 10 सालों से नहीं रहा हूं, आपके समय और सार्वजनिक संसाधनों की बर्बादी है।” बता दें कि कामरा को सोमवार को खार पुलिस के सामने पेश होना था, ये दूसरी बार था जब उन्हें बुलाया गया था।

इस मामले में बात करते हुए एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, “खार पुलिस की एक टीम यह जांचने के लिए माहिम में उनके घर गई थी, जहां उनका परिवार रहता है कि वह मामले के सिलसिले में पेश होंगे या नहीं। चूंकि वह पेश नहीं हुए, इसलिए आगे की कार्रवाई जल्द ही तय की जाएगी।”

बता दें कि तमिलनाडु के रहने वाले कुणाल को मद्रास उच्च न्यायालय ने 7 अप्रैल तक उन्हें अंतरिम अग्रिम जमानत दी है। वहीं, एकनाथ शिंदे की पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें धमकी दी कि अगर वे कहीं भी सार्वजनिक स्थान पर दिखे तो उन पर हमला किया जाएगा। कामरा ने अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगने से इनकार कर दिया है।

ईद 2025: सलमान खान ने बुलेटप्रूफ ग्लास के पीछे से फैंस को दी ईद की बधाई, आमिर खान ने भी बालकनी से किया फैंस का अभिवादन