पिछले दिनों मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुनाल कामरा (Kunal Kamra) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिसमें वह रिपब्लिक टीवी के पत्रकार अर्णब गोस्वामी (Arnab Goswami) को कई सवालों पर घेरते हुए कायर बोल दिया था। मुंबई से लखनऊ जा रही फ्लाइट इंडिगो में घटी इस घटना को लेकर कामरा को कई एयरलाइन कंपनियों ने बैन कर दिया है। जब कुनाल अर्णब से सवाल कर रहे थे उस वक्त वह अपने लैपटॉप पर कुछ देख रहे थे। अर्णब किस वजह से चुप रहे और नहीं बोले, इस बात से सिंगर-कंपोजर अदनान सामी ने पर्दा उठाया है।

अदनान सामी के मुताबिक अर्णब नेटफ्लिक्स की सबसे फेमस ओरिजिनल फ़िल्म ‘टू पोप्स’ देख रहे थे। अदनान की मानें तो मामले में उन्होंने अर्णब से बात की है जिसका जिक्र अपने एक ट्वीट में किया। अदनान ने ट्वीट किया- ‘मैंने अभी अपने परम मित्र अर्णब गोस्वामी से बात की। एक जोकर उनसे मौखिक रूप से अभद्रता कर रहा था, तो वह इतने शांत कैसे थे? यह पूछने पर उन्होंने कहा कि वह  Anthony Hopkins के बड़े फैन हैं। वह उस वक्त नेटफ्लिक्स पर ‘टू पोप्स’ देख रहे थे।’

कुनाल कामरा ने 28 जनवरी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया था जिसे उन्होंने मुंबई से लखनऊ जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में अर्णब गोस्वाम से रोहित वेमुला सहित कई सवाल किए थे। पत्रकार ने तब कुनाल के किसी भी सवाल का जवाब देने की बजाय लैपटॉप पर फिल्म देखते रहे। कुनाल पर फ्लाइट में बदतमीजी करने को लेकर एयर लाइन कंपनियों ने उनपर प्रतिंबध लगा दिया।

कुनाल पर प्रतिबंध का फ़िल्ममेकर अनुराग कश्यप ने विरोध किया था। उन्होंने अपने विरोध में कुनाल पर बैन लगाने वाली चारों एयरलाइन्स (इंडिगो, एयर इंडिया, गोएयर और स्पाइसजेट) का बॉयकॉट कर दिया है। निर्देशक ने कहा था कि कुनाल कामरा से ये कंपनियां जबतक बैन नहीं हटाती हैं, वो उनमें सफर नहीं करेंगे।