कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) इन दिनों विवादों में हैं। वह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित कमेंट करके विवादों में आ गए। लोगों ने सोशल मीडिया पर उनका जमकर विरोध किया। पक्ष-विपक्ष आमने-सामने आ गए। राजनीतिक माहौल एकदम से ही गरमा गया। इस मामले में खार पुलिस उन्हें तीन समन भेज चुकी है। इन सब विवादों के बीच कॉमेडियन को माफी मांगनी पड़ी है। लेकिन, उन्होंने ये माफी कोई अपने बयान के लिए नहीं मांगी है बल्कि मामला अलग है। चलिए बताते हैं।

दरअसल, कुणाल कामरा ने बुधवार को एक बैंककर्मी से माफी मांगी है। माफी मांगने वाला मामला ऐसा है कि पुलिस ने बुधवार को बताया कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कथित तौर पर कटाक्ष करने के मामले में कॉमेडियन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अब इसी को लेकर शो में शामिल होने वाले बैंकर को गवाह के तौर पर बुलाया गया। कॉमेडियन के खिलाफ दर्ज मानहानि मामले में गवाह के रूप में बुलाए जाने के कारण अपनी छुट्टी अधूरी छोड़कर लौटना पड़ा।

अब कुणाल कामरा ने इसी मामले को लेकर बैंक कर्मचारी से माफी मांगी है। विवादों में फंसे कॉमेडियन ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘मुझे इस बात का बहुत दुख है कि आपको मेरे शो में शामिल होने की वजह से असुविधा उठानी पड़ी। प्लीज आप मुझे ईमेल करें ताकि मैं अपकी अगली छुट्टी भारत में कहीं भी शेड्यूल कर सकूं।’ मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया जा रहा है कि बैंककर्मी ने बुक माई शो ऐप के जरिए कुणाल कामरा के शो का टिकट बुक किया था।

बैंक कर्मचारी को पहले पुलिस ने बुलाया फिर किया मना

46 साल के बैंक कर्मचारी अपने 17 दिनें के अवकाश पर तमिलनाडु और केरल गए थे। उनका ये वेकेशन 21 मार्च से 6 अप्रैल तक था। लेकिन, मुंबई पुलिस द्वारा गवाह के रूप में बुलाए जाने के बाद उन्हें अपनी छुट्टी बीच में ही छोड़कर लौटना पड़ा। बैंक कर्मचारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बताया कि उन्हें बार-बार पुलिस के फोन आ रहे थे, जब वो तमिलनाडु में थे। लेकिन, बाद में पुलिस ने कहा कि उनकी उपस्थिति की तत्काल आवश्यकता नहीं है।

कुणाल कामरा की किस टिप्पणी पर है विवाद?

इसके साथ ही अगर कुणाल कामरा की विवादित टिप्पणी की बात की जाए तो उन्होंने अपने शो में एक पैरोडी गाना गाया था। इसमें कथित तौर पर उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाश शिंदे पर निशाना साधा था और ‘गद्दार’ कह दिया था, जिसके बाद मामला काफी गरमा गया और राजनीतिक मोड़ ले लिया। कॉमेडियन के बयान की आलोचना की गई और शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उनके स्टूडियो में तोड़फोड़ तक कर दी। इतना ही नहीं, कामरा के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई। इस मामले में खार पुलिस स्टेशन से उन्हें 3 समन जारी किए जा चुके हैं। पहले दो समन में कॉमेडियन नहीं पहुंचे थे और तीसरे समन में उन्हें 5 अप्रैल को पुलिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

मद्रास हाईकोर्ट से मिली राहत

वहीं, कुणाल कामरा को मद्रास हाईकोर्ट से राहत मिली है। 28 मार्च को खार पुलिस स्टेशन में शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर कामरा के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया गया था। इसी बीच मद्रास हाईकोर्ट ने 28 मार्च को ही कामरा को अंतरिम अग्रिम जमानत दी है। न्यायमूर्ति सुंदर मोहन ने खार पुलिस को नोटिस जारी करते हुए सुनवाई की अगली तारीख 7 अप्रैल दी है।

बॉलीवुड का पहला हिट-एंड-रन केस, सुपरस्टार के बेटे ने 8 लोगों पर चढ़ाई थी कार, 3 की मौत, 1 का काटना पड़ा था हाथ