महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करने के बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा विवादों में हैं। बताया जा रहा है कि दूसरे समन के बाद भी कुणाल कामरा पुलिस के सामने पेश नहीं हुए, वहीं उनके माता पिता का कहना है कि वो भी कुणाल के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मगर सोशल मीडिया पर कुणाल लगातार पोस्ट कर रहे हैं। उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर ये हिंट दिया कि जहां उन्हें तलाशा जा रहा है वो वहां नहीं हैं। अब एक और पोस्ट में उन्होंने लोकतंत्र का जिक्र कर सरकार पर निशाना साधा है।

अपने एक पोस्ट में कुणाल ने लिखा था, “ऐसे पते पर जाना, जहां मैं पिछले दस सालों से नहीं रह रहा हूं। आपके समय और पब्लिक रिसोर्स की बर्बादी है।” अब उन्होंने जो पोस्ट किया है, उसमें उन्होंने एक कलाकार को कैसे मारा जाए, इसके स्टेप्स बताए हैं।

कुणाल कामरा ने लिखा है, “एक कलाकार को लोकतांत्रिक तरीके से कैसे मारा जाए?” इसके साथ लिखा है, ‘एक आर्टिस्ट को कैसे मारे, एक स्टेप बाई स्टेप गाइड। पहला प्वाइंट- “उल्लंघन- बस इतना ही कि ब्रांड अपना काम कमीशन पर न करें।” ऐसे ही उन्होंने कई प्वाइंट्स में सरकार पर निशाना साधा है।

अलग-अलग जगह पर तीन केस दर्ज हुए

बता दें कि  कुणाल कामरा के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में 3 केस दर्ज किए गए। 29 मार्च को दी गई जानकारी के मुताबिक, पहली शिकायत जलगांव की मेयर ने दर्ज करवाई गई है, बाकी 1-1 केस नासिक के दो अलग-अलग बिजनेसमैन ने दर्ज किए हैं। कुणाल को दो समन जारी हो चुके हैं, लेकिन वो पेश नहीं हुए, जिसके कारण विधान परिषद में भी उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस स्वीकार कर लिया गया है।

इस मामले में बात करते हुए एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, “खार पुलिस की एक टीम यह जांच करने के लिए माहिम में उनके घर गई थी, जहां उनका परिवार रहता है कि वह मामले के सिलसिले में पेश होंगे या नहीं। चूंकि वह पेश नहीं हुए, इसलिए आगे की कार्रवाई जल्द ही तय की जाएगी।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…