कुमार विश्वास की गिनती देश के जाने-माने मशहूर कवियों में की जाती है। यूं तो कुमार विश्वास ने सैकड़ों कविताएं लिखी हैं और कई कविता संग्रह बाजार में आ चुके हैं, लेकिन वह आज भी अपनी कविता ‘कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है’ के लिए देश-दुनिया में चर्चित हैं। शायरी से लाखों युवाओं के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले डॉ. कुमार विश्वास अक्सर चर्चा में रहते हैं।

कभी राजनीतिक टिप्पणी को लेकर तो कभी अपनी निजी जिंदगी को लेकर। सोशल मीडिया पर उनकी टिप्पणी पर बहस छिड़ जाती है। उनकी कविताएं सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती हैं। कवि अपनी जिंदगी के हसीन लम्हों को भी अपनी शानदार और खूबसूरत कविताओं के जरिये यादगार बना देते हैं।

अपनी कविताओं के अलावा कुमार विश्वास की प्रेम कहानी भी काफी चर्चित है। ये तो सभी जानते हैं कि कुमार विश्वास ने स्कूल टीचर से शादी की थी। आज कुमार विश्वास की पत्नी जन्मदिन है। इसी सिलसिले में कुमार विश्वास ने बुधवार (17 मई) को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक कविता साझा की और इसे अपनी पत्नी मंजू शर्मा को डेडिकेट किया। कुमार विश्वास की यह कविता काफी वायरल हो रही है।

खास अंदाज में पत्नी को दी जन्मदिन की बधाई

कुमार विश्वास ने अपनी पत्नी के साथ कई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि ‘तुझको गाड़ी चलाना न आया मगर,मेरी गाड़ी न चल पाए तेरे बिना…’,जन्मदिन मुबारक मुहब्बत…यूँ ही साथ चलती रहो।’

कुमार विश्वास की लवस्टोरी

कवि कुमार विश्वास और मंजू शर्मा की प्रेम कहानी की शुरुआत साल 1994 में राजस्थान से हुई थी। कुमार विश्वास इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर अलवर के उसी कॉलेज में लेक्चरर बन गए जिसमें मंजू शर्मा पहले से लेक्चरर थीं, और दोनों धीरे-धीरे एक-दूसरे को पसंद करने लग गए और दोनों ने कोर्ट से शादी कर ली।

शादी के बाद दोनों ने अपने घर वालों को सूचना दी। दोनों के परिवार ने इसका विरोध किया। यहां तक कि कुमार विश्वास के पिता ने तो कवि को घर से निकाल दिया और उन्हें दो साल तक घर में एंट्री नहीं दी। इसके बाद उनकी बड़ी बेटी के पैदा होने के बाद उनको और उनकी पत्नी को घर में एंट्री मिली।