दिल्ली सरकार की नई एक्साइज पॉलिसी के मुताबिक राजधानी में 849 शराब की नई दुकाने खोली जा रही हैं। इस पॉलिसी के तहत हर वार्ड में 3 नई शराब की दुकानें खुलेंगी। मामले को लेकर आम आदमी पार्टी विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है। जहां एक तरफ भाजपा ने इसके विरोध में चक्का जाम किया तो वहीं मशहूर कवि और पूर्व आप नेता कुमार विश्वास ने भी ट्वीट कर दिल्ली सरकार को घेरा। लेकिन कुमार विश्वास के ट्वीट का जवाब देते हुए आप विधायक ने उन्हें झूठा करार दिया। हालांकि उनका जवाब देने से मशहूर कवि भी पीछे नहीं हटे।

कुमार विश्वास ने दिल्ली सरकार की एक्साइज पॉलिसी पर तंज कसते हुए लिखा, “पीने वालों की उम्र 21 से 18 करने और 1000 नए ठेके खुलवाने की पॉलिसी लागू करने की सिफारिश लेकर 2016 में दिल्ली शराब माफिया, दारू जमाखोर विधायक के साथ मेरे पास आया था। मैंने दुत्कार कर भगाया था और दोनों नेताओं को चेताया था। अब छोटेवाले के साले ने 500 करोड़ की डील में मामला सेट कर लिया है।”

कुमार विश्वास के इस ट्वीट पर आप विधायक नरेश बाल्यान ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने मशहूर कवि को झूठा बताते हुए लिखा, “लगता है कि आज सुबह गलत पदार्थ का सेवन कर लिया है आपने। 2021 तक दिल्ली में शराब पीने की आयु 25 वर्ष थी। नई नीती के बाद 21 वर्ष की गई है। दूसरा तथ्य यह है कि शराब का एक भी ठेका नहीं बढ़ा है। चार कम हुए हैं।”

आप विधायक ने कुमार विश्वास पर तंज कसते हुए आगे लिखा, “बाकी हमें पता है कि राज्यसभा का दर्द जीवन भर रहेगा। ऐसे ही झूठ फैलाते रहें।” आप विधायक के इस ट्वीट पर कुमार विश्वास ने भी जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इतना ही नहीं, उन्होंने विधायक का जवाब देते हुए उन्हें चोर बताया और लिखा, “चोर जो चुप लगा जाता है वो कम पिटता है, बाप का नाम बताने की जरूरत क्या थी।”

कुमार विश्वास यहीं नहीं रुके। उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “मैंने तो बस ‘दारू जमाखोर विधायक’ लिखा था, तुम ही आए थे। यह बताने की जरूरत क्या थी बालक?” बता दें कि कुमार विश्वास और आप विधायक के बीच हुई इस गहमागहमी पर सोशल मीडिया यूजर भी खूह कमेंट कर रहे हैं।

शिवम नाम के यूजर ने मामले को लेकर नरेश बालयान को घेरा और लिखा, “नरेश बाल्यान, कुमार भैया ने तुम जैसे 68 विधायक बनवाए थे। इसलिए नहीं कि वे दिल्ली में बैठकर दारू बेचें। बल्कि इसलिए कि दिल्ली का विकास हो। वो तो कर नहीं पा रहे और लखनऊ में बैठकर ज्ञान दे रहे हैं।” कुलदीप राघव नाम के पत्रकार ने आप विधायक पर तंज कसते हुए लिखा, “कहावत पुरानी है- चोर की दाढ़ी में तिनका।” कपिल नाम के यूजर ने लिखा, “बगैर सर्फ के ही धो डाला श्रीमान। इसे कहते हैं चोर मचाए शोर।”