उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस्तीफा देने की खबरें आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने इस मामले के लिए राज्यपाल से मुलाकात के लिए समय भी मांगा है। बताया जा रहा है कि वह सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं। उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना त्याग-पत्र भी भेजा है, साथ ही कहा है कि पार्टी उनकी जगह किसी और को चुने। तीरथ सिंह रावत के इस कदम को लेकर मशहूर कवि कुमार विश्वास ने उनपर तंज कसा है। इतना ही नहीं, पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने भी मामले को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है।

कुमार विश्वास ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस फैसले पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, “फटी जींस सिलवाने गए हैं राजभवन।” बता दें कि सीएम तीरथ सिंह रावत ने एक महिला द्वारा फटी जींस पहनने पर बयान दिया था और कहा था कि वह घर में क्या संस्कार देती होंगी।

मशहूर कवि कुमार विश्वास के अलावा पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने भी तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे की खबर पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “देवभूमि उत्तराखंड का ऐसा अपमान, ऐसी दुर्गति करने के लिए भाजपा को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।”

 


सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीट में आगे लिखा, “नैनिताल कलेक्टर रहते हुए मुझे इस पावन भूमि की सेवा करने का अवसर मिला। यहां के भोले लोगों को विकास के नाम पर छला गया है। मानो घर की रसोई हो, जब चाहे, जैसे मन में आए ‘राजनीतिक खिचड़ी’ पका दो।”


सूर्य प्रताप सिंह ने इसके अलावा एक और ट्वीट किया। उन्होंने आगे लिखा, “जैसे यूपी, वैसे ही उत्तराखंड भी नहीं संभल पा रहा भाजपा से, घमासान मचा है। फटी जींस वाले तीरथ सिंह रावत भी गए। शीघ्र से शीघ्र निजात पाना चाहती है जनता, इन निकम्मी सरकारों से।”

बता दें कि इसी साल बीते 10 मार्च को ही तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया गया था। वहीं तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे की पेशकश के बीच नए सीएम के लिए जो नाम सामने आ रहे हैं उनमें सतपाल महाराज और धनसिंह रावत शामिल हैं।