दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) द्वारा अस्पतालों को धमकाने और डॉक्टरों को चेतावनी दिए जाने की कड़ी निंदा की है। अरविंद केजरीवाल की निजी अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी और सर गंगा राम अस्पताल के खिलाफ FIR दर्ज कराने को लेकर मशहूर कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।

कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा, ‘अरे आप सब डाक्टर्स बिल्कुल बुरा मत मानिए ! आप बस पीड़ितों का इलाज करते रहिए प्लीज़। ज़िम्मेदारी का ठीकरा मोदी-केंद्र-MCD पर फोड़ते-फोड़ते इसबार थककर अपने निकम्मेपन का ठीकरा आप लोगों पर फोड़ दिया है बस ! चुनावों से ठीक पहले फ़िर माफी मांग लेगा। आदत है इस आज़माए हुए नुस्ख़े की।’

कुमार विश्वास के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘केजरीवाल साहब बहुत बड़े झूठे निकले 500 हॉस्पिटल का हवाला दे रहे थे मुश्किल से दिल्ली में 5 हॉस्पिटल चालू हैं। प्राइवेट हॉस्पिटल को धमकी बहुत तगड़ा दिए लेकिन कार्रवाई एक भी हॉस्पिटल पर नहीं किया केजरीवाल दिल्ली को श्मशान बना कर ही छोड़ेंगे।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कुमार साहब आपके दोस्त को कौन से ग्रह से लेकर आए थे उनके माता पिता। आखिर दोस्त थे आपके जिक्र तो हुआ होगा कभी इस बारे में। हमारे बॉर्डर सील कर दिए ओर दिल्ली में इलाज सिर्फ दिल्ली वालों का। अब हम कहां जाएं। आपके दोस्त को कहो गोली मारदे हमें।’

बता दें कि सीएम केजरीवाल के अस्पतालों को चेतावनी देने के बाद एसोसिएशन ने बयान जारी करते हुए कहा, “जिस तरह से सीएम ने कोरोना मरीजों के दाखिले और टेस्ट को लेकर डॉक्टरों को चेतावनी दी है और अस्पतालों को धमकाया है उसकी दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन निंदा करती है। इस महामारी के समय में डॉक्टर पिछले दो महीनों से दिल्ली के लोगों की सेवा कर रहे हैं। डॉक्टर अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा करे हैं और जिस तरह से उनके साथ पेश आया जा रहा है इससे वे अपमानित महसूस कर रहे हैं।’