Kumar Vishwas: दविंदर सिंह मामले में दिल्ली पुलिस की ढीले रवैये पर डॉ. कुमार विश्वास ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट कर दिल्ली पुलिस पर अपनी भड़ास निकाली। कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा- ‘घाटी में हिज़बुल के टॉप कमांडर के साथ रंगे हाथों पकड़े गए दविंदर सिंह के ख़िलाफ़ पुलिस नब्बे दिनों में चार्जशीट दाखिल नहीं कर सकी? जब उसे पकड़ा गया था तो उसने अधिकारियों से कहा था -“सर जी ये बहुत बड़ा गेम है, आप गेम ख़राब मत करो” वो सही था, नारे लगाते रहो बस।’

कुमार विश्वास के इस ट्वीट पर तमाम यूजर्स ने भी कमेंट किये और सरकार व दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा। एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, ‘ज्यादा मत बोलिये, आप को भी देशद्रोही घोषित कर देंगे’। सुरेंद्र नाम के अन्य यूजर ने लिखा, ‘आने वाले दिनों में इन्हें भी चुनाव लड़ाया जाएगा…’।  आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के निलंबित डीएसपी दविंदर सिंह को दिल्ली की एक अदालत ने बीते शुक्रवार को जमानत दे दी थी।

दविंदर को जमानत इसलिए देनी पड़ी क्योंकि दिल्ली पुलिस तय समय में चार्जशीट दाख़िल नहीं कर सकी। जिसकी वजह से उसे जमानत देनी पड़ी। दविंदर के अलावा इरफान शफी मीर को भी जमानत मिली है। ज्ञात हो, दविंदर सिंह को इसी साल की शुरुआत में आतंकवादी संगठन हिज़बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों के साथ श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर कार में पकड़ा गया था। इसके बाद दविंदर को सस्पेंड कर दिया गया था।

दविंदर सिंह के आतंकियों के साथ पकड़े पाने पर खूब हंगामा मचा था। लेकिन अब चार्जशीट दाखिल न कर पाने की वजह से दिल्ली पुलिस के रवैये पर भी सवाल उठ रहे हैं। उधर, दविंदर सिंह को जमानत मिलने के बाद NIA ने कहा है कि वह अभी भी न्यायिक हिरासत में ही रहेगा। एजेंसी के पास तमाम सबूत हैं और जल्द ही एनआईए चार्जशीट दाखिल करेगी।