डॉ. कुमार विश्वास पिछले दिनों इंदौर में कौटिल्य एकेडमी के स्थापना समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपने वक्तव्य में मौजूदा सियासी हालात पर तीखी टिप्पणी की और युवाओं को नसीहत भी दी। कुमार विश्वास ने कहा कि आज 17-18 साल का लड़का गांधी को गाली देता है, चौराहे पर खड़े होकर पुलिस कॉन्स्टेबल रात को ट्रक वाले से 20 रुपये का नोट लेता है। उससे सवाल-जवाब करने की औकात नहीं है और गांधी पर बात करते हैं ये…नेहरू पर बात करते हैं, सावरकर पर बात करते हैं और चापेकर बंधुओं पर बात करते हैं।
कुमार विश्वास ने कहा कि वो लोग हमारे बुजुर्ग थे, हमारे पूर्वज थे। किसी ने अपने तरीके से, किसी ने अपने तरीके से अपना काम किया। जो पीढ़ी अपने भविष्य का आदर नहीं करती उसे भविष्य तो छोड़िये वर्तमान तक मार्ग नहीं देता है।
गांधी ने ऐसा कर दिया था, नेहरू ने वैसा कर दिया था…अरे, तुमने क्या किया इस देश के लिए। तुम्हें समय मिला है, जो समय काठियावाड़ के बैरिस्टर बेटे गांधी को मिला था…वही। काश कि कुछ ऐसा कर दो कि आने वाले समय में, 50 साल बाद गांधी का चैप्टर छोटा हो जाए और तुम्हारा बड़ा हो जाए।
अपने संबोधन में कुमार विश्वास ने कहा कि अक्सर लोग मुझसे पूछते हैं कि आप धारा के विपरित क्यों बहते हैं? मेरी एक बात याद रखियेगा। जिंदा छातियां और बाहें धारा के विपरीत बहती हैं, सिर्फ लाशें धारा के साथ बहती हैं। इस दौरान उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि अक्सर तमाम छात्र, पत्रकार और दोस्त मुझसे पूछते हैं कि आपकी स्मरण शक्ति इतनी मजबूत कैसे है। सारी बातें कैसे याद रखते हैं? मुझे जो एकमात्र कारण लगता है वो ये कि मेरे समय में मोबाइल नहीं था।
केंद्र सरकार ने बढ़ाई सुरक्षा: आपको बता दें कि कुमार विश्वास अपने दो-टूक बयानों के लिए भी जाने जाते हैं। एक दिन पहले ही केंद्र सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। वे अब Y प्लस सिक्योरिटी में रहेंगे। आईबी के इनपुट के बाद गृह मंत्रालय ने सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया। हालांकि इससे पहले भी केंद्र ने उन्हें वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी थी, जिसे अब अपग्रेड कर दिया गया है।