फेमस कवि कुमार विश्वास अक्सर अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह देश-दुनिया के मुद्दों के साथ-साथ कई बार फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े मुद्दों पर भी अपनी राय देते हुए नजर आते हैं। अब हाल ही में उन्होंने दिलजीत दोसांझ स्टारर ‘सरदार जी 3’ को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। दरअसल, पंजाबी सिंगर और एक्टर की हालिया रिलीज मूवी ‘सरदार जी 3’ हानिया आमिर को कास्ट करने की वजह से काफी चर्चा में है, जिसके बाद दिलजीत को काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ा। हालांकि, कई मशहूर हस्तियों ने उन्हें सपोर्ट भी किया। चलिए जानते हैं अब इस पर कुमार विश्वास ने क्या रिएक्शन दिया।

कभी नहीं गया पाकिस्तान

एनडीटीवी के एक इंटरव्यू में, जब कुमार विश्वास से पूछा गया कि क्या कला और कलाकार की कोई सीमा हो सकती है क्या। अगर पाकिस्तान कलाकार के साथ काम किया जाए, एक्टिंग की जाए तो उनका बॉयकॉट करना चाहिए। दिलजीत को लेकर ये जो कंट्रोवर्सी चल रही है इस पर आपकी क्या राय है। इसके जवाब में उन्होंने कहा, “मैं पाकिस्तान में बहुत फेमस हूं, मुझे वहां लगभग 50 बार बुलाया गया है, लेकिन एक बार भी नहीं गया। ऐसा नहीं है कि मेरा कुछ आवाम से है, आवाम बहुत अच्छी है।”

‘जुमला पार्टी का गंदा काम’, ‘सरदार जी 3’ को लेकर दिलजीत दोसांझ के बचाव में उतरे नसीरुद्दीन शाह, बोले- “GO TO KAILASA”

इसके आगे उन्होंने कहा, “शायर बहुत अच्छे हैं, छोटे भाई जैसे हैं, जिनको पहली बार मंच मैंने दिया ऐसे भी हैं। हालांकि, मेरा कहना ये है कि मैं तो मोहब्बत की बात करूं और आप वहां कलाकार होकर नफरत की बात मेरे देश के लिए करें, मेरे फौजी के लिए करें, मेरी सरकार के लिए करें। तो फिर ऐसी अमन की आशा का कबूतर आप अपनी मुंडेर पर रखें, मेरे दरवाजें पर ना भेजें वहां उड़ा लें।”

कवि कुमार ने कही ये बात

कुमार विश्वास ने इंटरव्यू में आगे कहा, “ये जो अहंकार हो गया है ना स्टार्स को कि मेरा क्या है, मैं तो गा दूंगा, मैं तो बोल दूंगा, ये बहुत गलत बात है। किसके बनाए हुए हो तुम, किसने पहनाए ये जूते भाई। मेरी जिम्मेदारी ये जो लोग टिकट देकर कुमार विश्वास को देखने आए हैं, उनके प्रति हैं। इनके पूंछ सेक्टर में तो गोली पड़ रही है, इनके घरों में तो गोला आके पढ़ रहा हैं, इनका सिपाही तो तिरंगे में लपेट के आ रहे हैं और उसकी मजाक बनाने वाले एक लड़की के साथ आप कह रहे हैं कि मैं फिल्म बनूंगा। मैं गाना गा लूंगा। मैं जरूर गाऊंगा हुजूर, गाना लिखूंगा भी आपके लिए, लेकिन आप भी कहिए कि ये जंग बेकार है, आप भी कहिये कि ये गलत हो रहा है, क्योंकि आप को भी पता है शुरू कौन करता है और खत्म कौन करता है।”

‘हिंदुस्तान हमारे बाप का है’, विवादों के बीच अभिजीत भट्टाचार्य का दिलजीत दोसांझ पर तीखा वार, शेयर किया पुराना वीडियो