कवि कुमार विश्वास सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। कुमार विश्वास आए दिन अपने ट्वीट्स के जरिए राजनीतिक समीकरणों से लेकर बड़े मुद्दों तक के बारे में अपनी राय रखते रहते हैं। हाल ही में कुमार विश्वास ने एक पोस्ट किया जिसमें वह उन बीजेपी एमएलए पर चुटकी लेते दिखे जिन्होंने दावा किया था कि उन्हें पार्टी ज्वाइन करने के लिए पैसे ऑफर किए गए थे।
दरअसल, पूर्व मंत्री और कागवाड़ विधायक श्रीमंत पाटिल ने बड़ा दावा किया था कि उन्हें कांग्रेस छोड़ने पर पैसों का ऑफर मिला था। इस पर कुमार विश्वास ने रिएक्ट करते हुए कहा- ‘डियर कस्टमर कोर्ट, कृपया इनकी शिकायतों को सुनें।’
वहीं कांग्रेस पार्टी के नेता श्रीनिवास बीवी ने भी बीजेपी नेता के इस दावे पर रिएक्ट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा- ‘एक बार फिर से बीजेपी पर बड़ा खुलासा हुआ। ये हॉर्स ट्रेडिंग के सबूत हैं और कैसे बीजेपी सरकार गिराने के लिए विधायकों को खरीदती है ये साफ है।’
बताते चलें, कर्नाटक में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के कागवाड़ विधायक श्रीमंत पाटिल ने खुलासा किया था कि 2 साल पहले पार्टी ने उन्हें कांग्रेस से अलग होने के लिए पैसों का ऑफर दिया था। पाटिल उन 16 विधायकों में शामिल थे, जिन्होंने 2019 में कांग्रेस और जद (एस) छोड़कर भाजपा ज्वाइन की थी। उन्होंने कहा था कि- ‘लेकिन मैं बिना पैसे लिए भाजपा में शामिल हुआ हूं।’
बेलगावी के कागवाड़ तालुक के ऐनापुर में शनिवार को मीडियाकर्मियों से बात करने के दौरान पाटिल ने कहा कि यह ऑफर उन्हें ‘ऑपरेशन लोटस’ के दौरान की गई थी। उस समय ही अन्य दलों के विधायक भाजपा में शामिल हुए थे।
कुमार विश्वास और श्रीनिवास बीवी के पोस्ट देख कर ढेरों लोग रिएक्ट करने लगे। शिपरा भारकव नाम की एक महिला यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा- ‘हे भगवान अगले जन्म मोहे नेता ही बनाना।’ शर्मा जी नाम के एक यूजर ने कमेंट कर कहा- ‘आपको पता है, सबको नहीं मिलते!’ प्रमिला नाम की महिला ने कहा- ‘कोई पैसे देने का ऑफर दे रहा, कोई गुप्त रूप से पैसे लेकर संसद में भेज देता है। सब मिले हुए हैं जी।’
