भारतीय सेना की ओर से पहलगाम आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई की गई। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ तहत भारतीय सेना ने 7 अप्रैल की सुबह रात 2 बजे पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की। सेना ने पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाया और सब कुछ तबाह कर दिया। इसके बाद से पाक सरकार बौखला उठी है और भारत को भी जवाब देने की बात कर रही है। पाकिस्तान में डर का माहौल है और हड़कंप मचा हुआ है। ऐसे में भारत में सरकार के इस कदम की आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक सराहना कर रहे हैं। ऐसे में अब राइटर और कवि कुमार विश्वास ने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की और दुश्मनों को संदेश दिया है।

कुमार विश्वास सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखते हैं। ऐसे में अब उन्होंने देश में हो रही ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा को लेकर उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर कर दुश्मनों को संदेश दिया है। कुमार विश्वास ने एक्स यानी कि ट्विटर अकाउंट पर अपना एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो दुश्मनों को नए भारत के तेवर के साथ-साथ संदेश देते दिख रहे हैं।

वीडियो क्लिप में कुमार विश्वास कहते हैं, ‘सीमा पार से कोई आता था और हमें मारकर चला जाता था। यूनाइटेड नेशन को कहते रहते थे। लाल किले से बोलते रहते थे कि हम अपील करते हैं पड़ोसी से कि शांति का रिश्ता बनाए रखें। हमने अपना तेवर बदला है। हमने अपना स्वभाव बदला है। अब कोई सीमा के पार आता है तो हम उसे जगत की सीमा के पार भेज देते हैं ये हमारा तेवर है आज का।’ कुमार इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही शानदार कैप्शन भी लिखते हैं, ‘यह नया भारत है, जो जिस भाषा में समझेगा, उसे हम उसी भाषा में समझाते हैं।’ इसके साथ ही राइटर और कवि ने एक और पोस्ट शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय सेना की तारीफ की और पोस्ट में लिखा, ‘जय हिंद, जय हिंद की सेना।’

पहलगाम आतंकी हमले में गई थी 26 लोगों की जान

गौरतलब है कि कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल, 2025 को आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटकों की जान गई थी। आतंकियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों को गोलियों से छलनी कर दिया था। इस घटना के बाद देश भर में गुस्सा और गम था। लोग मोदी सरकार से लगातार जवाबी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। ऐसे में अब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से देश की जनता काफी खुश है।

‘हिंदुस्तानी सिंदूर में पाकिस्तानी खून से ज्यादा आयरन है’, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान पर बरसे मनोज मुंतशिर, कहा- देख लो बुज़दिलों…