पंजाब चुनाव से चंद दिनों पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत की। इसके साथ ही उन्होंने टिकट बेचे जाने के आरोपों पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि एक भी टिकट बेची नहीं गई है। इसके साथ ही उन्होंने कार्रवाई का वादा करते हुए कहा कि अगर पता चला कि फलाने आदमी ने टिकट बेची है और किसी ने खरीदी है तो मैं 24 घंटे के भीतर ही दोनों को पार्टी से निकाल दूंगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस वीडियो पर अब पूर्व आप नेता और मशहूर कवि कुमार विश्वास ने प्रतिक्रिया दी है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वीडियो में कहते नजर आए, “मैं कुछ भी बर्दाश्त कर सकता हूं, भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं कर सकता। अगर ये साबित हुआ तो दोनों का जहन्नुम तक पीछा करूंगा, जेल भिजवाकर रहूंगा, अगर किसी ने टिकट खरीदी और बेची तो। दूसरी बात, ये फैशन चल गया है। सच्चाई का रास्ता कांटों भरा होता है। सारी पार्टियां हमारे ऊपर कीचड़ फेंक रही हैं।”

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने बयान में आगे कहा, “सारी पार्टियां कह रही हैं कि टिकटें बेच दीं, अगर किसी ने आम आदमी पार्टी पर गलत आरोप लगाया, ऊल-जलूल आरोप लगाया तो उसे भी हम छोड़ने वाले नहीं हैं। उन्हें जेल भेजकर रहेंगे। अगर साबित हो गया तो मैं आरोपियों को जेल भिजवाउंगा और अगर साबित नहीं कर पाए तो उन्हें भी छोड़ने वाला नहीं हूं।”

कुमार विश्वास, अरविंद केजरीवाल का यह वीडियो देख अपनी हंसी नहीं रोक पाए। उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए लाफिंग इमोजी साझा करने के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के नेता डॉक्टर सुशील गुप्ता की भी तस्वीर साझा की, जिसमें वह अजगर को हाथ में लिये पोज देते हुए नजर आए। कुमार विश्वास के अलावा सोशल मीडिया यूजर भी वीडियो पर कमेंट करने से पीछे नहीं हटे।

एक यूजर ने कुमार विश्वास के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “कोई भी इन्हें आप और किरण बेदी मैम से ज्यादा बेहतर नहीं जानता।” वहीं शिव प्रताप सिंह नाम के यूजर ने लिखा, “एक मुख्यमंत्री को जूता दिखाना सही नहीं है जनाब।” जीवन नाम के यूजर ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “गुप्ता जी को मिले धन, मिले किसी को शराब, चंदा बाबू बने सीएम, डॉक्टर के किए खेल खराब।”