इन दिनों केदारनाथ यात्रा जारी है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु भोलेनाथ के दर्शन को पहुंच रहे हैं। बीते दिनों केदारनाथ का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें एक शख्स अपने पालतू कुत्ते के साथ बाबा के दर्शन करने पहुंचा था। वायरल वीडियो में शख्स केदारनाथ धाम में नंदी के पैर छूता और अपने डॉगी को तिलक लगवाता नजर आया था।
वीडियो वायरल होते ही तमाम लोग नाराज हो गए थे। शख्स पर कार्रवाई की मांग की थी। कुछ पत्रकारों ने चर्चित कवि डॉ. कुमार विश्वास से भी इस मसले पर राय जाननी चाही थी। कुमार विश्वास ने खुद पूरा वाकया बयां किया है।
उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कह रहे हैं, ”मैं न्यूज देख रहा था, ब्लॉगर बच्चे-बच्चियों ने एक कुत्ता पाल रखा है, जिसे लेकर वो घूमने गए थे और केदारनाथ दर्शन करने भी चले गए। उन्होंने अपने कुत्ते से नंदी जी को प्रणाम करवाया और तिलक लगवाया। मैंने देखा कि किसी ने उनको धमकी दी। मुझसे पत्रकार पूछ रहे थे कि आपका इस बारे में क्या कहना है?”
कुमार विश्वास ने क्या जवाब दिया था? ”मैंने कहा, क्या कहना है यार… वो जो कुत्ता वहां तक गया था, वो सही भगवान के पास गया था। क्योंकि महादेव तो केवल दो लोगों के देवता हैं। या तो देवताओं के देवता हैं या पशुपतिनाथ के रूप में पशुओं के देवता हैं।”
आपको बता दें कि पिछले महीने इंटरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, दो एक पालतू कुत्ते और उसके मालिक का था। कुत्ते के मालिक का नाम रोहित त्यागी था और वो उसे लेकर केदारनाथ धाम पहुंचे थे। अपने कुत्ते को लेकर पहुंचे ब्लॉगर रोहित त्यागी के लिए सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रिया थी।
किसी ने इसे पसंद किया तो कई लोगों ने इसे गलत बताया था और बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति से इसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। तमाम लोगों का कहना था कि कुत्ते को इस तरह मंदिर परिसर में ले जाना गलत है। मंदिर समिति को उन्हें रोकना चाहिए था।
बाद में रोहित त्यागी ने इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि लोग इतने कड़वे नहीं हो सकते कि वो ऐसे प्राणी को नहीं छोड़ रहे हैं जो अपनी रक्षा भी नहीं कर सकता। उन्होंने बताया था कि उनका कुत्ता देशभर में उनके साथ घूमता है और लोग उसे पसंद भी करते हैं।