मशहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। कुमार, देश-विदेश में होने वाली तमाम गतिविधियों और सामाजिक मुद्दों पर अपनी नजर बनाए रखते हैं और उनपर पर बेबाकी से अपनी राय भी रखते हैं। अब उन्होंने इंग्लैंड के डर्बी में गुरु अर्जन देव गुरुद्वारे में तोड़-फोड़ के मामले में पाकिस्तानी मूल के नागरिक की गिरफ्तारी पर भी रिएक्शन दिया है। इसी बहाने उन्होंने भारत की अखंडता पर सवाल खड़े करने वालों पर भी तंज कसा है।

कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा, ‘हुई-अनहुई हर बात पर आसमान सर पर उठा लेने वाले ISI के PayRoll पर पल रहे NRI खालिस्तानी और उनके भारतीय हमदर्द ऐसी घटनाओं पर जब मुंह में दही जमा लेते हैं तो खुद को सहजता से बेनक़ाब कर देते हैं। पाकिस्तान कुछ भी करे ये खुलकर नहीं बोलेंगे बस भारत की अखंडता के समर्थकों को घेरेंगे?’ कुमार विश्वास के इस ट्वीट के बाद लोग उनका समर्थन करते दिखे, एक यूजर ने लिखा, ‘आप के इसी बेबाक राय की जनता कायल है और देश के दुश्मन घायल है।’

वहीं कुमार के सुर में सुर मिलाते हुए एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कुछ भारतीयों को भारत से ज्यादा पाकिस्तान और ISI से हमदर्दी है। भारत में हमले करने वाला जो आतंकी खुद को पाकिस्तानी बताता है, उसे भी भारतीय और आरएसएस का साबित करने का हर संभव प्रयास किया जाता है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बिलकुल उचित कहा सर जी आपने । ISI वालों को तो छोड़िये अब भारत के ही कुछ तथाकथित बुध्जीवी कुछ नहीं बोलेंगे जैसे उनको कुछ पता ही नहीं।’

बता दें ये पहली बार नहीं है, जब डॉ. कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट्स के जरिए भारत की अखंडता और एकता पर निरंतर सवाल खड़े करने वाले लोगों के खिलाफ अपना क्रोध जताया है। वो इससे पहले भी कई बार अपने ट्वीट्स के जरिए ऐसे लोगों पर निशाना साधते रहे हैं। कुछ वक्त पहले मुंबई के पालघर में हुई साधुओं की हत्या के मामले पर भी कुमार विश्वास खुलकर विरोध प्रकट करते दिखे थे।