आम आदमी पार्टी के संस्थापकों में से एक कुमार विश्वास मश्हूर कवियों में से एक हैं। उनकी कविताओं को दुनिया भर में सुना पढ़ा और देखा जाता है। ‘कोई दीवाना कहता है’कविता ने लोगों के बीच उनकी लोकप्रियता अधिक बढ़ी है। आज वह एक शो में शामिल होने के लाखों रुपये लेते हैं। हाल ही में कुमार विश्वास को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। इसी बीच कवि अपने परिवार के साथ महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे। वहां मीडिया से बात चीत करते हुए उन्होंने क्या कुछ कहा आइए आपको बताते हैं।
कुमार विश्वास ने किए महाकाल के दर्शन
कवि कुमार विश्वास ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह पुण्य फलित होता है। जब सावन में महाकाल के दर्शन हो, और पुण्य फलित होता है। जब सोमवार में सुबह सुबह भस्म आरती में दर्शन हों, और पुण्य फलित होता है जब एकादशी भी हो। मुझे लगता है यह ज्यादा पुण्यों का एक समूह इकट्ठा हुआ है जो आज मेरी दोनों पुत्रियां, मेरी पत्नी सहित हम सबने सपरिवार महाकाल के दर्शन किए, और अब दोपहर में हम महाकाल का अभिषेक करेंगे। कोरोना के बाद पूरी प्रकृति की ओर से में महाकाल के दर्शन करने आया हूं।
इसी बीच एक पत्रतकार ने कुमार विश्वास से पूछा कि आपने क्या मांगा महाकाल से? इसका जवाब देते हुए आप नेता ने कहा कि जिन्हें सब पता है कि किसको क्या चाहिए उनसे भी मांगा जाए तो ये पिता के प्रति अपराध हो जाएगा। यहां से लेकर किसी भी बड़े तीर्थ पर मैंने आज तक कभी कुछ नहीं मांगा। देने वाले भी यही हैं और लेने वाले भी यही हैं।
कुमार विश्वास को मिली Y+ कैटेगरी की सुरक्षा
आपको बता दें कि पहले कुमार विश्वास को पहले Y कैटेगरी की सुरक्षा दी जाती थी, लेकिन अब बताया जा रहा है कि उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्हें गृह मंत्रायल ने Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दे दी है।
बता दें कि कुमार विश्वास का जन्म 10 फरवरी 1970 को उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा गांव में हुआ था। कुमार विश्वास की दो बेटियां हैं जिनका नाम कुहू और अग्रता विश्वास है।