मशहूर कवि कुमार विश्वास अक्सर सोशल मिडिया पर अपने राजनैतिक विचार साझा करते रहते हैं। वहीं आए दिन कुमार विश्वास अपनी कविताओं और शायराना अंदाज के जरिए सरकारों पर निशाना साधते दिखते हैं। ऐसे ही एक कवि सम्मेलन के दौरान कुमार विश्वास पीएम मोदी पर तंज करते दिखे थे। एक बार अपने टॉक शो में कुमार विश्वास पीएम मोदी के डुप्लीकेट को ले आए और उन्हें नरेंद्र मोदी के नाम से पुकारते दिखे।

इस बीच कई बार मजाकिया अंदाज में कुमार विश्वास ‘पीएम मोदी’ की टांग भी खींचते नजर आए। साहित्य तक के वीडियो में कुमार विश्वास कहते हैं- ‘नकल के इस दौर में असल की उम्मीद करना ही अपने आप में बेइमानी की बात है। आज के जो हमारे गेस्ट हैं वो, जिनके नाम के नारे दुनिया भर में लगते हैं। वो इंसान जिनकों देश के करोड़ों लोगों ने चुना। वो इंसान जो दुनिया में सबसे अनूठा है।’

कुमार विश्वास आगे कहते हैं- ‘देश दुनिया को डराने के लिए नॉर्थ कोरिया अपने भयंकर मिसाइल और उससे भी भयंकर अपने राष्ट्रपति के वीडियो दुनिया भर के लोगों को दिखाता है और डराता है। ऐसे दौर में हमारे पास ऐसा व्यक्ति है जो टीवी पर रात 8 बजे सर्फ इतना बोलता है- ‘भाइयों और बहनों…’ और पूरे देश की सांस अटक जाती है।’ इसके बाद कुमार विश्वास कहते हैं- ‘तो स्वागत कीजिए वन एंड ओनली- श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी का।’ प्रधानमंत्री के पास विज़न के नाम पर बस टेलीविजन है- कुमार विश्वास ने PM मोदी पर यूं कसा था तंज़, देखें VIDEO

मोदी का नाम सुन ऑडियंस ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने लगती है। वहीं बैकग्राउंट में गाना बजाया जाता है- ‘अच्छे दिन आने वाले हैं..।’ केसरी कुर्ता-सफेद पजामा में सफेद बाल और दाढ़ी के साथ ‘मोदी जी’ की एंट्री होती है।

दरअसल, शो में PM मोदी जैसे दिखने वाले एक शख्स को बुलाया जाता है। मोदी के अवतार में सिराज खान आते हैं और पीएम की तरह एक्ट करना शुरू कर देते हैं। कुमार विश्वास शो में सिराज खान को ‘मोदी जी’ कह कर पुकारते हैं। विश्वास कहते हैं- ‘मोदी जी इधर आइए, वह कैमरा है लाइट नहीं। आज कैमरा आपको फॉलो करेगा। कैमरा देखते ही फॉलो करने लगते हैं।’

इस पर ‘मोदी’ कहते हैं- ‘दुनिया भर के कैमरे गर्दनों को पकड़ते हैं, इतिहास की ये पहली गर्दन है जो कैमरों को पकड़ता है।’ तभी कुमार विश्वास उन्हें टोकते हैं और कहते हैं- ‘अरे सुनिए, ये कोई रैली थोड़े ही है। मोदी जी ये टॉक शो है टॉक शो।’ इस पर सामने से जवाब आता है- ‘मुझसे ज्यादा टॉक और मुझसे ज्यादा शौक कौन कर सकता है जी? साढ़ें 4 साल से तो मैं यही करता आया हूं।’

कुमार विश्वास कहते हैं- ‘पर हम आपसे सवाल तो पूछेंगे। इस पर जवाब आता है- 70 सालों से उनसे क्यों नहीं पूछा? जब उनकी सरकार थी? कुमार विश्वास कहते हैं- शो तो अभी शुरू हुआ है, आप हमारे पहले मेहमान हैं। ‘मोदी’ कहते हैं- ‘यानी इस शो को शुरू करने वाला मैं देश का पहला प्रधानमंत्री हूं।’