देशभर में कोरोना का प्रसार लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग इस संक्रमण को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस बीच कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishvas) ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर कर सरकारी तंत्र पर निशाना साधा है। कुमार विश्वास ने ट्वीट किया कि देश और स्वयं को बचाना है तो आत्म अनुशासन से बचा लीजिए।

दरअसल कुमार विश्वास द्वारा शेयर किया वीडियो एक रेलवे स्टेशन का हैं जिसमें एक रेलवे का कर्मचारी हाथ में डिटेक्टर मशीन लिए यात्रियों का तापमान माप रहा है। कर्मचारी एक कुर्सी पर बैठा फोन पर लगा हुआ है और आने-जाने वाले यात्रियों का बैठे-बैठे दूर से ही मशीन ऑपरेट कर रहा है जबकि डिटेक्टर मशीन को लोगों के माथे के पास ले जाना होता है। कुमार विश्वास को उनके किसी फैन ने ये वीडियो भेजा है जिसे वे शेयर करते हुए सरकारी की क्षमता और सोच पर सवालिया निशान लगाया है।

कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, ‘देश के सबसे बड़े संक्रमण प्रोन ट्रांसपोर्ट सिस्टम रेलवे पर Covid-19 की सरकारी कर्मचारी द्वारा जाँच का ये वीडियो किसी ने भेजा है! तभी बार-बार कह रहा हूं, देश और स्वयं को बचाना है तो आत्म अनुशासन से बचा लीजिए! सरकारों की सोच और क्षमता सीमित है ! वो इस दैत्य से नहीं बचा पाएगी।’

बता दें इससे पहले कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट में नेताओं और अधिकारियों पर सोशल डिस्टेंस को लेकर तंज कसा था। उन्होंने लिखा, ‘कुछ नेताओं, अधिकारियों को लगता है कि कोरोना वायरस भी उत्तरप्रदेश का सरकारी कारिंदा है कि उन्हें तो पकड़ ही नहीं सकता! ईश्वर इनकी गैरज़िम्मेदारी से इनकी और देश की रक्षा करे Folded hands अपनी संतानों-बुजुर्गों की क़सम खाइए कि अगले कुछ दिन घर से बाहर नहीं निकलेंगे, हाथ धोते रहेंगे।’