मशहूर कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishvas) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। कुमार विश्वास बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं और आए दिन कोई न कोई वीडियो या पोस्ट शेयर करके सुर्खियों में बने रहते हैं। इस वक्त पूरा विश्व कोरोना वायरस (Coronavirus) की मार झेल रहा है पर अमेरिका उन देशों में शुमार है, जहां इस वायरस ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया है। अमेरिका में संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है जिसके चलते वहां के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने भारत को लेकर ऐसा बयान दिया जिसपर कुमार विश्वास को गुस्सा आ गया और उन्होंने जमकर इसकी आलोचना की।
दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में दिए अपने एक बयान में कहा था कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए उन्होंने भारत से हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन दवा की मांग की है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘ हमारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत हुई है। हमें पूरी उम्मीद है कि भारत हमारी मदद करेगा। अगर भारत ने हमारी मदद नहीं की तो वो बदले में हमसे भी कुछ इसी तरह की उम्मीद करे।’ ट्रंप के इस बयान पर कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ एक दुष्ट हमेशा दुष्ट ही रहता है। ये जो हालात हैं ये सब तो सुधर जाएँगे, पर कई लोग निगाहों से उतर जाएँगे..!’
Once a Rogue always a Rogue
“ये जो हालात हैं ये सब तो सुधर जाएँगे,
पर कई लोग निगाहों से उतर जाएँगे..!” https://t.co/GeUeej1DPg— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 7, 2020
डॉनल्ड ट्रम्प के इस व्यवहार की भारत में कड़ी आलोचना हो रही है और लोग जमकर इसपर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ऐसा पहली बार नही है कि जब कुमार विश्वास ने बेबाकी से अपनी राय रखी हो इससे पहले कोरोना की जांच करने गए डॉक्टरों पर हुए हमले का भी कुमार ने जमकर विरोध किया था। इस दौरान कुमार विश्वास द्वारा किया गया एक ट्वीट खूब वायरल हुआ था। कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा था कि, ”तन समर्पित, मन समर्पित और यह जीवन समर्पित/चाहता हूँ देश की धरती तुझे कुछ और भी दूं’ इन पंक्तियों के बाद कुमार ने लिखा, यह पांच लाख रुपए की छोटी सी प्रणाम राशि मेरी सांसों का आभार है उन योद्धाओं को जो अस्पतालों, सड़कों और कार्यालयों से युद्धरत हैं, इंसानियत के सबसे बड़े दुश्मन के ख़िलाफ़!’
बता दें कि कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते इस वक्त पूरे भारत में 21 दिनों का लॉक डाउन है। भारत में भी कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। इस वक्त भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 149 हो गई है वहीं इससे संक्रमित लोगों का आकड़ा 5
हजार के पार चला गया है।

