बॉलीवुड के मशहूर गायक कुमार सानू और उनकी पूर्व पत्नी रीता भट्टाचार्य के बीच विवाद फिर से सुर्खियों में है। हाल ही में रीता ने एक इंटरव्यू में कुमार सानू और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया कि तीसरे बच्चे की प्रेग्नेंसी के समय उन्हें और बच्चों को भोजन, दूध और ज़रूरी सुविधाओं से वंचित रखा गया।
कुमार सानू ने भेजा लीगल नोटिस
इन आरोपों के बाद कुमार सानू ने अपनी पूर्व पत्नी को वकील सना रईस खान के जरिए लीगल नोटिस भेजा। सना ने एक बयान जारी कर कहा, “पिछले 40 सालों से कुमार सानू ने संगीत को समर्पित किया है, करोड़ों लोगों को खुशी दी है और दुनियाभर से सम्मान पाया है। झूठे आरोप थोड़ी देर के लिए शोर मचा सकते हैं, लेकिन एक ऐसे कलाकार की विरासत को नहीं मिटा सकते जिसने पूरी ज़िंदगी लोगों को संगीत और यादें दी हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “हम यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी तरह की दुर्भावनापूर्ण कोशिशों का कानूनी स्तर पर जवाब दिया जाए ताकि उनकी इज़्ज़त, विरासत और पारिवारिक सम्मान की रक्षा हो सके। किसी व्यक्ति या मीडिया प्लेटफॉर्म को यह अधिकार नहीं है कि वह एक पिता की गरिमा को ठेस पहुंचाए।”
रीता के आरोप
रीता ने सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में बताया कि तीसरी प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें दो छोटे बच्चों के साथ ही खुद संभालना पड़ा। उन्होंने कहा, “उसने बच्चों को दूध से वंचित किया। मेडिकल केयर तक से रोका। दूधवाले ने कहा कि उन्हें आने से मना किया गया है, लेकिन उसने मेरी मदद की। डॉक्टर ने भी, जिसने मेरे तीनों बच्चों को जन्म दिया था, इलाज जारी रखा।”
रीता ने आरोप लगाया कि तलाक की प्रक्रिया के दौरान सानू ने उन्हें सिर्फ 100 रुपये दिए। “मैंने अपने सारे गहने बेच दिए। ज़िंदगी में ऊँचाई भी देखी है और सबसे निचला दौर भी।”
रीता ने यह भी याद किया कि 2005 की मुंबई बाढ़ में जब उनके दो बेटे ज़ीको और जान लापता हो गए थे, तब उन्होंने पूरी रात उन्हें ढूंढा लेकिन कुमार सानू ने एक बार भी बच्चों की चिंता नहीं की।
कुमार सानू और रीता की शादी 1980 में हुई थी, उस समय सानू एक जाने-माने गायक नहीं थे। दोनों 1994 में अलग हो गए। इस दौरान सानू का नाम अभिनेत्री कुनिका सदानंद के साथ भी जुड़ा, लेकिन यह रिश्ता भी आगे नहीं चला। बाद में, 2001 में उन्होंने सलोनी भट्टाचार्य से शादी की और इस शादी से उनकी दो बेटियाँ हैं।