बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी एक्टिंग से लोगों के मन पर छाप छोड़ी है। उनकी एक्टिंग के लोग दीवाने हैं, वह अपने हुनर से हर किरदार में जान फूंक देते हैं। ऐसा ही एक किरदार उनका नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज Sacred Games में था। सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ये वेब सीरीज दर्शकों को खूब पसंद आई थी। नवाज में सीरीज में गणेण गायतोंडे का किरदार निभाया था। इसका एक और मुख्य किरदार था जिसका नाम था ‘कूकू’। ये किरदार कुब्रा सैत ने निभाया था। कूकू और गणेश के बीच काफी इंटिमेट सीन दिखाए हैं।

कुब्रा सैत ने नवाज के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा किया और एक्टर की जमकर तारीफ की। कुब्रा सैत को इस वेब सीरीज में ट्रांसजेंडर दिखाया है। बॉलीवुड हंगामा के साथ इंटरव्यू में कुब्रा ने नवाज़ुद्दीन के साथ अपने सेक्स सीन के बारे में बात की और खुलासा किया कि वह एक्टर बहुत शर्मिले थे कि कुब्रा उन्हें कंफर्टेबल करने के लिए कहती थी, “चल ना सेक्स सीन करते हैं।”

इंटिमेट सीन के बाद रो पड़ी थीं कुब्रा

एक्ट्रेस ने बताया कि नवाज के साथ सेक्स सीन शूट करने के बाद वह रो पड़ी थीं। उन्होंने कहा,”ज्यादातर लोगों को नहीं पता कि नवाज और मेरे बीच का वो इंटिमेट सीन शूटिंग के पहले दिन शूट किया गया था। वह सीन दिन का आखिरी सीन था। मुझे टैलेंट दिखाने का समय नहीं मिला बस मुझे वो सीन पूरा करना था। हमने उस सीन को 7 टेक में शूट किया था।”

दुनिया के सबसे शर्मिले आदमी हैं नवाज

नवाजुद्दीन की तारीफ करते हुए कुब्रा ने कहा,”मैं उन्हें बहुत प्यार करती हूं। वह खूबसूरत व्यक्ति हैं और साथ में काम करने के लिए बेहतरीन एक्टर हैं। वह पृथ्वी के सबसे शर्मिले व्यक्ति हैं। ऐसे पकड़े-पकड़े उनसे सीन करवाने पड़ते थे। मैं उन्हें बोलती थी चल ना सेक्स सीन करते हैं। ये मेरा काम है मुझे उस तरह का माहौल बनाना पड़ता था। हमारे सीन से पहले हम उस सीन के बारे में डिटेल में बात किया करते थे।”

आपको बता दें कि ‘सेक्रेड गेम्स’भारत की पहली नेटफ्लिक्स ओरिजिनल सीरीज थी। जिसे विक्रमादित्य मोटवाने और अनुराग कश्यप ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है। इसमें राधिका आप्टे, गिरीश कुलकर्णी, नीरज काबी, जीतेंद्र जोशी, राजश्री देशपांडे, करण वाही, पंकज त्रिपाठी, सुरवीन चावला, कल्कि कोचलिन, रणवीर शौरी समेत कई कलाकार हैं।