वे अब अपनी अगली जासूसी वेब सीरीज ‘फार योर आइज ओनली’ में दर्शकों को रोमांचित करने के लिए तैयार हैं, जिसमें वह ‘स्कैम 1992’ के अभिनेता प्रतीक गांधी के साथ नेटफ्लिक्स इंडिया ओरिजिनल में नजर आने वाली हैं।

‘स्कैम 1992’ के लेखक सुमित पुरोहित फार योर आइज ओनली को निर्देशित कर रहे हैं। बांबे फेबल्स मोशन पिक्चर्स के बैनर तले यह वेब सीरीज बन रही है और इसका फिल्मांकन तीन देशों में किया जाना है। कृतिका इसमें प्रतीक गांधी के साथ महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है। मुंबई के बाद इसकी चंडीगढ़ में शूटिंग की जाएगी।

‘फार योर आइज ओनली’ कृतिका कामरा का सुमित पुरोहित के साथ पहला शो है, वहीं प्रतीक गांधी अपने ‘स्कैम 1992’ के लेखक के साथ फिर से जुड़ने जा रहे हैं। टेलीविजन से अपनी अभिनय यात्रा शुरू करने के बाद कृतिका ने अपनी टीवी पर सीमित रहने वाली अभिनेत्री की छवि को तोड़ा और अपने अभिनय से दर्शकों, आलोचकों को प्रभावित किया।

डिजिटल प्लेटफार्म पर अपनी जगह बनाने के लिए कृतिका कामरा ने ‘तांडव’, ‘कौन बनेगी शिखरवती’ और हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘हश हश’ में सशक्त और अहम भूमिकाएं निभार्इं और अपनी अभिनय प्रतिभा से वह दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रही हैं।