एक्टर कमाल आर.खान सोशल मीडिया पर कई बॉलीवुड सितारों से उलझते नजर आते हैं। जिनमें सलमान खान का नाम भी शामिल है। केआरके ने तीनों खान की फिल्मों को लेकर तीखी टिप्पणी करते हैं। केआरके कई बार अपने ट्वीट में सलमान खान को बूढ़ा भी बोल चुके हैं। एक बार सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ को लेकर दिए रिव्यू के कारण सलमान खान की टीम ने उन्हें लीगल नेटिस भी भेजा था। लेकिन अब लगता है केआरके सलमान खान के साथ अपने रिश्ते मधुर करना चाहते हैं।
फ्रेंडशिप-डे के मौके पर केआरके ने ट्विटर पर सलमान खान से पुरानी बातों को भूलकर आगे बढ़ने को कहा है। केआरके ने लिखा,”प्रिय सलमान खान, आपको फ्रेंडशिप-डे की बहुत बधाई। गिले शिकवे भुलाकर जिंदगी में आगे बढ़ो।” अब इस ट्वीट पर तमाम यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा,”बात तो ऐसे कर रहे हो जैसे रोज बात होती है। शिकवा भी तुम्हीं को और विश भी तुम ही कर रहे हो।” सोहेल आमिर ने लिखा,”अब उन्हें गन का लाइसेंस मिल गया है, दूर रहने में ही भलाई है।”
गौरतलब है कि केआरके सलमान खान, शाहरुख खान और सलमान खान को लेकर कई बार तीखी टिप्पणी कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि तीनों खान सपनों में जी रहे हैं और हकीकत का सामना नहीं करना चाहते। अब भारत में इनकी कोई भी फिल्म हिट नहीं होने वाली है, चाहे ‘शोले’ ही क्यों न बना लें।
इतना ही नहीं केआरके सलमान खान पर प्रताड़ना का आरोप भी लगा चुके हैं। इसके साथ उन्होंने कहा था कि वो सलमान खान के खिलाफ सबूत इकट्ठा कर वीडियो भी जारी करेंगे। हालांकि बाद में इस मामले में उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके अलावा सलमान खान की फिल्म को बुरा बताने के लिए उन्हें मानहानि के केस का सामना करना पड़ा था। जिसके लिए उन्होंने ट्विटर पर लिखा था,” मानहानि का केस उनकी हताशा और निराशा का सबूत है।
मैं अपने फॉलोवर्स के लिए अपना काम कर रहा हूं। आपको मुझे फिल्म का रिव्यू करने से रोकने की बजाय अच्छी फिल्में बनानी चाहिए। मैं सच्चाई के लिए लड़ता रहूंगा। आपके केस के लिए धन्यवाद।