एक्टर और फिल्म क्रटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने ट्विटर पर लोगों से कहा है कि अगर भारत को दुनिया का सबसे अमीर देख बनाना चाहते हैं तो उन्हें पीएम बना दें। केआरके के ट्वीट पर हमेशा की तरह तमाम यूजर्स ने कमेंट्स किए हैं। लोग उनकी जमकर खिंचाई कर रहे हैं और उन्हें सुधरने की सलाह दे रहे हैं।
केआरके ने ट्विटर पर लिखा है,”अगर आप 2047 में भारत को दुनिया का सबसे अमीर देश देखना चाहते हैं तो मुझे पीएम बनाएं। अगर आप 2047 में भारत को महाशक्ति देखना चाहते हैं तो मुझे पीएम बनाएं। अगर आप 2047 में रबर की सड़कें देखना चाहते हैं तो मुझे पीएम बनाएं। अगर 2047 तक हर कोई करोड़पति बनना चाहता है तो मुझे पीएम बनाओ।”
यूजर्स की प्रतिक्रिया
नदीम अहमद ने लिखा, “किसी ने ठीक कहा है कि सपना देखो तो बड़ा देखो, सोचो तो बड़ा सोचो।” स्नेहिल वास्निक ने लिखा,”भाई जितनी चादर हो उतना पैर फैलओ। या फिर कम पिया करो।” एकता तिवारी ने लिखा, “ये कुछ ज्यादा नहीं हो गया। हमने आपकी उंगली क्या पकड़ी, आप तो ज्यादा ही लाड में आ गए।” प्रशांत कुमार आनंद ने लिखा, “भाई, यूएसए के प्रेजिडेंट के मुंह से ये शब्द शोभा नही देता है। लेवल कम क्यूं कर रहे हो अपना?” वहीं एक यूजर ने ये भी कहा है कि केआरके से बेहतर पीएम भारत को नहीं मिल सकता।
केआरके हर मुद्दे, हर अभिनेता और नेता को लेकर ट्वीट करते रहते हैं। इसके कारण वह कई बार विवादों में भी फंस चुके हैं। पीएम मोदी को लेकर भी वह कई कटाक्ष करते रहते हैं। इसके अलावा वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी खुलेआम पंगे ले चुके हैं।
इस वक्त वह फिल्मों की समीक्षा में व्यस्त हैं। वह इस वक्त की सबसे बड़ी फिल्में ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ के बारे में नए-नए अपडेट शेयर करते रहते हैं। इसके अलावा अक्षय कुमार को हर वक्त ट्रोल करने वाले केआरके उनकी फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। हाल ही में अक्षय को भारत की नागरिकता मिल गई है। इसपर केआरके ने फिर उनकी खिंचाई की है।