उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सिराथू विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा है। इस विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी गठबंधन की प्रत्याशी पल्लवी पटेल ने 7,337 मतों के अंतर से जीत हासिल की है।

आपको बता दें कि 10 मार्च को चुनाव नतीजों से ठीक पहले केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ”जनता जीत रही है, गुंडागर्दी हार रही है।” उनके इसी ट्वीट को लेकर अब सोशल मीडिया पर तमाम लोग मजे ले रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर कमाल आर.खान (केआरके) ने भी तंज कसा है। केआरके ने उनके ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, ”सर केशव प्रसाद मौर्य ने सच कहा था कि गुंडे हारेंगे।”

केआरके ने एक और ट्वीट किया और मौर्य को टैग करते हुए लिखा, ”सर अपनी विधानसभा सीट से हारने की बधाई हो। मैंने बहुत पहले आपको बता दिया था कि आप पक्का हारोगे। आज मैं 100 प्रतिशत सही निकला। लव यू सर।” इसपर उत्कर्ष गुप्ता नाम के यूजर ने अभिनेता केआरके की खिंचाई करते हुए लिखा, ”केशव मौर्य हार कर भी जीत गए। लेकिन तुम भारत वापस मत आना।”

ब्रोमिला थापर नाम के यूजर ने लिखा कि यूपी चुनाव में जो सबसे अच्छी बात देखने को मिली वो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की हार है। एक यूजर ने लिखा, ‘योगी आदित्यनाथ ने एक साथ सपा, बसपा, कांग्रेस, समूचे विपक्ष और केशव प्रसाद मौर्य को हरा दिया।’

कॉमेडियन राजीव निगम ने टिप्पणी की ‘स्टूल सिराथू से सिधार गया…।’ अभिनंदन मिश्रा ने लिखा, ‘यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य हार गए। वे अघोषित तौर पर ‘सीएम इन वेटिंग’ थे। बिहार में कहावत है कि गेम हो गया…।’

विनोद नाम के यूजर ने स्टूल की तस्वीर शेयर करते हुए टिप्पणी की ‘जनता ने ये ठीक नहीं किया…तौलिया लगी कुर्सी नहीं तो कम से कम स्टूल तो नहीं छीनना चाहिए था।’

आपको बता दें कि केआरके ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर भी टिप्पणी की और लिखा कि ओवैसी ने भाजपा के एजेंट का काम किया है।

उन्होंने ट्वीट किया कि, मैं सभी भारतीय मुसलमानों को फिर से दोहराना चाहता हूं कि ओवैसी BJP के एजेंट हैं और वो BJP के पे-रोल पर हैं। तो कृपया उसे आपको मूर्ख बनाने की अनुमति न दें।”