कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। बीते दिनों उनका सपा के नेता अखिलेश यादव के साथ वीडियो वायरल हो हुआ, जिसमें सपा नेता ने उनसे श्रीकृष्णा का पहला नाम पूछा था। इसके बाद अब उनका एक और वीडियो चर्चा में आ गया है, जिसमें उन्होंने लड़कियों को लेकर भद्दा बयान दिया है। उनके इस बयान के बाद वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं। उन्होंने ये आपत्तिजनक टिप्पणी मेरठ हत्या कांड से जोड़ते हुए दिया, जिसके बाद लोगों ने तो भला-बुरा कहा ही साथ ही बॉलीवुड एक्टर ने भी इस पर उनकी आलोचना की।

दरअसल, कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने मेरठ हत्याकांड और राजा रघुवंशी मर्डर केस से जोड़ते हुए लड़कियों पर भद्दा कमेंट कर दिया और कहा कि 25 साल की लड़की 4 जगह मुंह मार चुकी होती है। उनके इस भद्दे बयान पर लोगों का गुस्सा काफी बढ़ गया है। सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है। उनके इसी बयान पर फिल्म क्रिटिक और बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने एक्स पर पोस्ट शेयर करके गुस्सा जाहिर किया और निशाना साधा।

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले केआरके ने अनिरुद्धाचार्य महाराज के उस बयान का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘योगी जी सही जा रहे हो। एक बस कंडक्टर से और क्या उम्मीद की जा सकती है।’ केआरके की इस पोस्ट पर लोगों ने उनका समर्थन भी किया और अनिरुद्धाचार्य को ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

क्या था अनिरुद्धाचार्य महाराज का पूरा बयान?

इसके अलावा अगर अनिरुद्धाचार्य महाराज के उस विवादित और भद्दे बयान के बारे में बात की जाए तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के अनुसार, वो कहते हैं, ‘अब लड़कियां लाते हैं 25 साल की। अब 25 साल की लड़की 4 जगह मुंह मार चुकी होती है। सब नहीं परभत्व। और वो 25 साल तक जब तक आती हैं तो वो पूरी तरह से जवान होकर आती है। जब जवान होकर आएगी तो स्वाभाविक है कि वो अपनी जवानी कहीं ना कहीं फिसल जाएगी या जाएगी। जैसे कि अभी एक लड़के के साथ हनीमून मनाने गई। परंतु वो किसी ओर के साथ रह चुकी थी। उसके साथ चक्कर था। वो ड्रम वाला केस अभी पुराना हुआ नहीं।’ उनका मानना है कि ऐसे हत्याकांड इसलिए हो रहे हैं क्योंकि लोग 25 साल की लड़कियों को शादी करके ला रहे हैं। हालांकि, अपने इसी बयान की वजह से सोशल मीडिया पर उनकी थू-थू हो रही है।

Saiyaara Box Office: बॉलीवुड के धुरंधरों की छुट्टी; अहान पांडे की ‘सैयारा’ ने 2 दिन में तोड़े बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड