बॉलीवुड एक्टर कमाल आर.खान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के अमेरिका से संबंध वाले बयान पर तंज कसा है। इसी के साथ केआरके ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्वीट पर दोनों देशों के पीएम को घेरा है। जिसके बाद यूजर्स ने उनकी खिंचाई करना शुरू कर दिया है।

केआरके ने ट्वीट में लिखा, ”पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि अमेरिका भारत के बीच सच्ची मित्रता है और अमेरिका पाकिस्तान को अपना दुष्मन मानता है। तो अमेरिका मुझे प्रधानमंत्री पद से हटाना चाहता है। राजनीति क्या-क्या ना करा दे। इमरान खान ने मोदी से जनता को बेवकूफ बनाने की काफी ट्रिक सीख ली।”

अब केआरके के इस ट्वीट ने एक बार फिर ट्विटर पर हलचल मचा दी है। सईदूद्दीन ने लिखा, “सरकार को किसने गिराई? विडंबना ये है कि इमरान खान ने उन्हें सत्ता से हटाने की साजिश के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया। जबकि महामहिम वो ही हैं, जिसने संसद/राज्य विधानसभाओं को भंग कर दिया।”

मोएजम जहांगीर ने लिखा, ‘ सावधान रहो केआरके, इमरान खान की पाकिस्तान में हिटलर या मोदी की तुलना में ज्यादा चलती है। आपके ऊपर मोदी/बिडेन के एजेंट का ठप्पा लग सकता है।”‘

जयेद नाम के एक यूजर ने केआरके को जवाब देते हुए लिखा,”तुमको राजनीति का क ख ग घ भी नहीं पता तो तुम मत ही बोलो।” एएमडी खान ने लिखा, ”उन्होंने ऐसा नहीं कहा था। लेकिन ये सच है कि अमेरिका इमरान को हटाना चाहता है।” अबहुल्ला ने लिखा, ”उन्होंने भारत को दोषी नहीं बताया है, कम फेंको।”

जार्वो ने लिखा, ”सही कहा राजनीति क्या-क्या नहीं करवा देती है। तभी तो एक समय के बॉलीवुड का साइड एक्टर आज बाकी बॉलीवुड एक्टर्स के खिलाफ राजनीति खेल रहा है। अपने यूट्यूब चेनल पर व्यूज के लिए और क्योंकि उसे अब बॉलीवुड में कोई काम नहीं देता और धक्के मारकर निकाला जो गया है बॉलीवुड से।” हसन ने लिखा, ”इमरान खान टपोरी है, मोदी नहीं और चिट्ठी है उसके पास।”

बता दें कि पाकिस्तान राष्ट्रपति द्वारा नेशनल असेंबली भंग करने के बाद इमरान खान को प्रधानमंत्री पद से हटा दिया है। जिसपर इमरान खान ने आरोप लगाया कि ये अमेरिका द्वारा रची गई साजिश है। उनका कहना है कि विपक्ष ने अमेरिका के साथ हाथ मिलाकर मेरी सरकार गिराने की साजिश की है। इमरान ने कहा था कि अमेरिका और भारत में मित्रता है। पाकिस्तान अमेरिका से अच्छे संबंध बनाना चाहता है, हमारे मन में अमेरिका को लेकर दुर्भावना नहीं है।