भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है। भारत की ओर से 6 और 7 मई की दरमियानी रात ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया गया। भारत की ओर से दिए गए इस जवाब को लेकर हर देशवासी खुश है और गर्व महसूस कर रहे हैं। मनोरंजन जगत से लगातार इसे लेकर रिएक्शन सामने आ रहे हैं। फिल्म एक्टर और क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने भी इस पर ट्वीट करते हुए पाकिस्तान को ललकारा है।

Operation Sindoor LIVE Updates

केआरके ने सुबह 4 बजे एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “पाकिस्तान के सभी मंत्री कह रहे हैं कि ये इंडिया का बुझदिलाना अटैक है, हा हा! भारत ने तुम लोगों को बताया था कि हम अटैक करेंगे और हमने कर दिया। अब तुम लोग चुप रहो और कभी भी कोई जवाब देने के बारे में मत सोच लेना।”

केआरके ने इस ऑपरेशन को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। एक ट्वीट में केआरके ने लिखा है, “मीडिया के अनुसार आज पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना के हमले में सैकड़ों लोग मारे गए। भारत ने कई आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया है। ये पीएम मोदी जी का शानदार काम है। जय हिंद।”

एक ट्वीट में केआरके ने लिखा, “भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में 9 जगहों पर बमबारी की है। जय हिंद! वंदे मातरम!” जिस वक्त ये हमला हुआ, तब भी केआरके ने ये खबर ब्रेक करते हुए ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “ब्रेकिंग न्यूज़, भारत ने पाकिस्तान पर हमला कर दिया है। इस बहादुरी भरे काम के लिए भारतीय वायुसेना को बधाई।”

Operation Sindoor LIVE Updates: ‘मोदी ने बता दिया’, फिल्म इंडस्ट्री ने की ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ, मालिनी अवस्थी ने लिखा- पाकिस्तान ने जवाब मांगा था

अन्य रिएक्शन

भोजपुरी सिंगर, अभिनेता और राजनेता मनोज तिवारी ने भी इस ऑपरेशन पर खुशी जाहिर की है। मनोज तिवारी ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, “22 April: मोदी को बता देना? 07 May: मोदी ने बता दिया।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

रितेश देशमुख ने भी गर्व जताते हुए एक पोस्ट लिखा है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “Jai Hind Ki Sena … भारत माता की जय !!!! #OperationSindoor” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…