बॉलीवुड एक्टर कमाल आर. खान (केआरके) सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहते हैं और आए दिन तमाम सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखते रहते हैं। ताजा मामला कोरोना के बढ़ते केसेज से जुड़ा है। केआरके ने ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए गृहमंत्री अमित शाह और उनके बेटे जय शाह पर भी निशाना साधा। एक्टर ने कहा कि कोरोना से लोग सड़कों पर मर रहे हैं औऱ यहां अमित शाह के बेटे क्रिकेट मैच खिलवा रहे हैं। उन्होंने क्रिकेटर्स पर भी तंज कसा और बेशर्म करार दिया।
केआरके ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा- ‘आज देश में चारों तरफ कोरोना से हाहाकार मचा है। लोग सड़कों पर बिना इलाज के मर रहे हैं। ऐसे में अमित शाह जी का बेटा क्रिकेट टूर्नामेंट करा रहा है। और बेशर्म क्रिकेटर्स खेलने में मस्त हैं।
एक्टर ने एक पोस्ट और किया और कुंभ के आयोजन पर तंज कसा। उन्होंने लिखा- अंबानी, अडानी, टाटा, बिरला कोई गया कुंभ में? कोई नहीं। केवल गरीब लोग ही जाते हैं कुंभ में स्नान करने, अपने पापों को धोने। तो कोरोना किसको हुआ? गरीबों को। मरा कौन? गरीब! मतलब सारी मुसीबतों के ठेके गरीब आदमी ने ही लिए हुए हैं।’
अपने एक अन्य ट्वीट में केआरके ने मोदी सरकार पर निशाना साधत हुए लिखा- सरकार का सीधा फंडा है कि इलेक्शन भी होंगे और कुंभ मेला भी होगा। लोग बचें या मरें। केआरके की इन पोस्ट को देख कर लोगों के रिएक्शन भी आने लगे।
Government ka Seedha Fanda Hai.
Ki elections Bhi Honge Aur Kumbh Mela Bhi Hoga. Log Bache Ya Mare. /p>— KRK (@kamaalrkhan) April 19, 2021
राजवीर गुप्ता नाम के एक यूजर ने कहा- सही कहा सर, और ये भी सच है कि आपके अलावा इस मुद्दे को कोई भी नहीं उठा रहा है। कोई कुछ नहीं बोल रहा इस मामले में। हमें कोहली और इन जैसे और खिलाडियों को बैन कर देना चाहिए। इतने इंसेंसिटेव लोग हैं। ये लोग बस खेल रहे हैं करोड़ों पैसा कमाने के लिए। उन लोगों के बारे में भी नहीं सोचते ये, जो लोग इनके लिए इनकी जीत के लिए प्रार्थनाएं करते रहते हैं।
https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1384005687982706688?s=19
वसीम खान नाम के शख्स ने कहा- ये नौटंकी दोनों साथ साथ खेल रहे हैं। इस कमेंट के साथ यूजर ने अमित शाह की रैली का वीडियो भी साझा किया।
एक यूजर ने लिखा- अमित शाह बंगाल में चुनावी रैलियां कर रहे। बेटा क्रिकेट खिलवा रहा। लोग मर रहे हैं, इनको पैसे और वोटों से मतलब है बस। जियाउद्दीन नाम के शख्स ने लिखा- पहले लॉकडाउन में रामायण देखी थी। केआरके भाई अब पब्लिक आईपीएल (IPL) में मस्त है।