RSS, Kamal R Khan: बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान ने आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर संघ पर तंज कसा। अपनी पहली पोस्ट में एक्टर RSS को लेकर लिखते हैं कि बस यही लोग देशभक्त हैं बाकी सब देशद्रोही बन गए हैं। उन्होंने लिखा – ‘ मैं कई बार जानने की कोशिश करता हूं कि आखिर सच क्या है?’

अपने प्रशंसकों के बीच केआरके के नाम से चर्चित अभिनेता ने लिखा – ‘सही और गलत क्या है? मैं कई बार जानने का प्रयास करता हूं और मुझे जवाब नहीं मिलता। हर भारतीय जानता है कि भारतीय ब्रिटिश के अधीन थे। आरएसएस ने आजादी की लड़ाई लड़ने से इनकार कर दिया था। सरदार पटेल ने आरएसएस पर बैन लगा दिया था। लेकिन आज आरएसएस के लोग देशभक्त बन गए हैं और बाकी सब देशद्रोही हैं।’

केआरके ने एक ट्वीट और किया जिसमें उन्होंने कहा- ‘तालिबान और आईएसआईएस कैसे देशों को बर्बाद करने में सक्षम हैं? क्योंकि वह लोगों को कन्वेंस करने की हिम्मत रखते हैं। वह कहते हैं कि आप लोग अपने देश को चाइना और यूएस से बेहतर देश बना सकते हो। आज लोगों के पास खाने के लिए और रहने के लिए छत नहीं है। आरएसएस के लोग भी मेजॉरिटी को कन्वेंस करने की कोशिश करते हैं कि आरएसएस बस देशभक्त है।’

केआरके के इस पोस्ट पर ढेरों लोगों के भी रिएक्शन सामने आने लगे। नितिन जैन नाम के एक यूजर ने लिखा- ‘सर ये सब सोशल मीडिया पर ज्यादा है। पर असल में आम आदमी का इस से दूर दूर तक कोई नाता नहीं। ज्यादातर आदमी अपनी रोज़ी रोटी और परिवार में व्यस्त हैं और ये सब सिर्फ कुछ 1-2 प्रतिशत लोग ही कर रहे हैं।’

एक यूजर ने लिखा- बात तो सही कही आपने। देशभक्ति की डेफिनेशन ही बदल दी इन RSS वालों ने। मनीष श्रीवास्तव नाम के यूजर ने केआरके को नसीहत देते हुए लिखा- समझने के लिए पढ़ा लिखा होने की जरूरत है। हिस्ट्री पढ़ो पहले।

सुमंत सिंह नाम के यूजर ने लिखा- जब भी हम सच बोलते हैं, उनको गंगा-जमुनी तहजीब और संविधान याद आता है, लेकिन कश्मीर से हिंदुओं के नरसंहार, दिल्ली जैसे दंगों पर मुंह बंद हो जाता है, ये भी जिहाद है।